
KBC 17 Mithilesh Kumar Struggle Story: कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड में नवाडा, बिहार के मिथलेश कुमार नजर आए। संघर्ष से भरी जिंदगी के बावजूद उनका जज्जा और हौसला देखकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। मिथलेश ने शो में अपनी जिंदगी और स्ट्रगल के बारे में बताया। उनकी कहानी सुनकर शो में मौजूद ऑडियंस और होस्ट की आंखें भर आई। बता दें कि मिथलेश शो में अपने 9 साल भाई अंकुश के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि वे अपने लिए नहीं बल्कि छोटे भाई की जिंदगी संवारने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
केबीसी 17 में मिथलेश कुमार ने बताया कि पिता बचपन में ही छोड़कर चल गए थे। मां की मौत खेत में करंट लगने की वजह से हो गई थी। सिर से मां का भी साया उठने के बाद वे अकेले हो गए थे, उनके ऊपर छोटे भाई की पवरिश की जिम्मेदारी आ गई थी। खर्चा चलाने के लिए उन्होंने गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने आगे बताया कि कोई बच्चा फीस के तौर 100 रुपए तो कोई 50 ही दे पाता है। कुछ तो ऐसे भी है, जो फीस नहीं दे पाते हैं। महीने में बमुश्किल 8-10 हजार रुपए कमा पाते हैं। रुपयों की तंगी के कारण वे अपने भाई को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाते हैं, जबकि उसकी इच्छा अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ने की हैं।
ये भी पढ़ें... KBC 17: क्या महीने में 8-10 हजार कमाने वाले मिथलेश कुमार बनेंगे करोड़पति? जीत चुके इतनी रकम
केबीसी 17 में मिथलेश कुमार ने बताया कि उनके लिए इस दुनिया में छोटे भाई से बढ़कर और कोई नहीं है। वे उसके लिए मां-बाप-भाई सभी का रोल निभाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी का मकसद भाई की सभी ख्वाहिशों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि तंगी के कारण वे अपने भाई का जन्मदिन भी नहीं मना पाते हैं। हर साल वे कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं। कई बार दूसरे बच्चे उसे चिढ़ाते और मजाक उड़ाते हैं, लेकिन वे भाई को समझाकर मना लेते हैं।
मिथलेश कुमार ने केबीसी 17 में बताया कि वे हमेशा मां से जिद्द करते थे कि उन्हें मोबाइल फोन लेकर दे, लेकिन मां ने शर्त रखी थी कि अच्छे नंबर से पास होने पर वे उन्हें फोन लेकर देगी। उन्होंने बताया कि उन्हें 12वीं में 85 फीसदी नंबर मिले और मां ने उन्हें फोन भी दिया, लेकिन वो फोन चोरी हो गया। उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है कि वे मां की आखिरी निशानी संभालकर नहीं रख पाए।
मिथलेश कुमार ने बताया कि उन्हें 7 बार हाईट की वजह से नौकरी गवानी पड़ी। उन्होंने बिग बी से उनकी हाईट की तारीफ भी की। उन्होंने बिग बी से कहा- टीवी पर आप काफी लंबे दिखते हैं, लेकिन जब आपको सामने देखा तो आप और भी लंबे नजर आए। ये सुनते ही बिग बी मुस्करा दिए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।