Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 को काफी पसंद किया जा रहा है। 26 अगस्त के एपिसोड में जो शख्स हॉट सीट पर बैठा उसका कॉन्फिडेंस और जीतने का जज्बा देखकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी दंग रह गए। बिग बी पूरे एपिसोड में उसकी तारीफ करते नहीं थके। 

Kaun Banega Crorepati 17 Update: अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का 26 अगस्त वाला एपिसोड इमोशन से भरा रहा। शो की हॉट सीट पर नवाडा, बिहार के मिथलेश कुमार बैठे। गेम शुरू होने से पहले उन्होंने अपने सपनों और स्ट्रगल को जिस तरह से बयां किया, सिर्फ होस्ट ही नहीं शो में मौजूद ऑडियंस की भी आंखें भर आई। उन्होंने बताया कि कैसे वे बिना मां-बाप के घर चला रहे हैं और छोटे भाई की पवरिश कर रहे हैं। वे ट्यूशन पढ़ाकर महीने में 8-10 हजार रुपए कमाते हैं। डीसीपी बनने का सपना देखने वाले मिथलेश ने जिस तरह से गेम खेला, उसे देख बिग बी भी चौंक गए।

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से शुरू हुआ केबीसी 17

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 17 का 26 अगस्त का एपिसोड फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से शुरू किया। इसमें दो कंटेस्टेंट मिथलेश कुमार और अभिप्शा मोहंती जीते। इसके बाद दोनों के बीच जल्दी 5 का मुकाबला हुआ। खेल में दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी, लेकिन हॉट सीट पर बैठने का मौका मिथलेश को मिला। जीत के साथ मिथलेश अपने आंसू नहीं रोक पाए। बिग बी ने उन्हें संभाला, गले लगाया और फिर हॉट सीट पर बैठाया। फिर मिथलेश ने बताया कि वे बिहार के एक छोटे से गांव से हैं, जहां सुविधाओं की बहुत ज्यादा कमी है। वे खुद अपना गुजारा करने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। हालांकि, उनका सपना डीएसपी बनने का है। इसके बाद मिथलेश के साथ बिग बी ने गेम शुरू किया। मिथलेश ने जबरदस्त कॉन्फिडेंस के साथ अपना गेम खेला। 10वें सवाल पर मिथलेश अपनी 50-50 लाइफलाइन यूज की।

मिथलेश कुमार ने दिए सुपर संदूक सभी 10 सवाल का सही जवाब

केबीसी 17 में मिथलेश कुमार 10 सवालों का सही जवाब देते हैं। इसके बाद बिग बी उनके साथ सुपर संदूक गेम खेलते हैं। इसमें भी वे बिग बी द्वारा पूछे गए सभी दसों सवाल के सही जवाब देते हैं। बिग बी बताते हैं कि वे पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने सुपर संदूक के सभी 10 सवालों का सही जवाब दिया। बता दें कि कुछ सवालों में तो ये भी देखने मिला कि बिग बी के ऑप्शन देने से पहले ही उन्होंने सही जवाब दे दिया।

मिथलेश कुमार ने जीते 25 लाख

कौन बनेगा करोड़पति 17 के कटेस्टेंट मिथलेश कुमार 25 लाख रुपए जीत चुके हैं और वे रोल ओवर कंटेस्टेंट बने हैं। 25 लाख के सवाल पर भी वे घबराए नहीं और काफी सोचने के बाद उन्होंने लाइनलाइन ऑडियंस पोल यूज किया। सवाल था- कौन सा देख अपने नागरिकों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट का कानूनी अधिकार देने वाला पहले देश था? इसके ऑप्शन थे- A फिनलैंड, B कनाडा, C न्यूजीलैंड, D जर्मनी। मिथलेश ऑडियंस के साथ गए और ऑप्शन A चुना और ये सही जवाब निकला। बिग बी उनसे 50 लाख का सवाल पूछते हैं, इससे पहले ही हुटर बज जाता हैं। बता दें कि मिथलेश 1 करोड़ जीतने के काफी करीब है। यदि वे 3 और सवालों के जवाब दे देते हैं तो वे करोड़पति बन जाएंगे।