KBC: 11 सवाल का सटीक जवाब, 12वें सवाल पर 2.5 लाख हार गई सिद्धी प्रकाश

Published : Nov 07, 2025, 09:30 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति का 6 नवंबर का शो बेहद खास रहा। इसमें पुणे से आई सिद्धी प्रकाश हॉट सीट तक पहुंची। वे काफी कॉन्फीडेंट नजर आईं। कंटस्टेंट ने कई मुश्किल सवालों के बिना किसी लाइफ लाइन लिए दिए। यहां वो सभी सवाल- और जवाब आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

PREV
18

सिद्धी प्रकाश 5 नवंबर की रोल अवर कंटस्टेंट थीं। जो 6 नवंबर को एक बार फिर अमिताब बच्चन के साथ रुबरु हुईं। उनके पिता ने कहा कि उनको अपनी बेटी पर नाज है, जिसकी वजह से वो आज इतने बड़े मंच पर आकर बैठे हैं। तमाम औपचारिकताओं के बाद सिद्धी प्रकाश के साथ पहले सवाल से क्विज शो की शुरुआत हुई।

28

पहला सवाल, 5 हजार रुपए के लिए- पुणे का प्रति ष्टित मंदिर किस भगवान को समर्पित है।

सही जवाब- ( ए ) भगवान गणेश

दूसरा सवाल, 10 हजार के लिए, कौन सा शब्द उन जानवरों को दर्शाता है, जो मरे जानवरों को खाते हैं

सही जवाब- मुर्दाखोर या अपरदपक्षी (scavenger)

38

तीसरा सवाल, 15 हजार के लिए, आमिर खान स्टारर, इसमें से किस फिल्म में काजोल ने ब्लाइंड पर्सन की भूमिका निभाई थी।

सही जवाब- ( ए ) फना

यहां अमिताभ ने एक्ट्रेस काजोल को बहुत चुलबुली बताया, साथ ही अजय देवगन को ऐसी पत्नी मिलने के लिेए भाग्यशाली भी बताया है।

चौथा सवाल, 20 हजार के लिेए इनमें से कौन सा खदाय पदार्थ तंदूर में बनााय जता है

सही जवाब- ( डी ) नान

48

पांचवा सवाल, 25 हजार रुपए के लिेए, करोओके नाइट में भाग लेने वाले लोग कौन सी गतिविधि करते हैं।

सही जवाब- बी सिंगिंग

पहीला पड़ाव पार किया, बिना किसी लाइफ लाइन के ...............................

58

छठवां प्रश्न, अंजा, लोहित किस स्टेट के शहर हैं

सही जवाब- ( ए) अरुणाचल प्रदेश

सातवां सवाल, 1 लाख रुपए के लिए, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान की स्थापना किस मंत्रालय के अंतर्गत की गई थी।

सही जवाब- ( सी ) कॉमर्स और उद्योग

68

आठवां सवाल, 2 लाख रुपए के लिए, उस मिशन का नाम सूर्य से संबंधित ग्रीक भगवान से संबंधित है जिसने मानव पहली बार चंद्रमा पर उतरे थे

सही जवाब- ( ए ) अपोलो

इस सवाल के जवाब मिलने के बाद अमिताभ ने कमेंट किया। हमारे कुछ कव साथी अक्सर ये बात कहते थे कि चांद को लेकर हम लोग कविताएं लिख रहे थे..अब देखिए वहां एक आदमी घूम रहे हैं।

नौंवां सवाल, 3 लाख रुपए के लिए, इसमे किसे शरीर रक्त वाहक के रूप में देखा जाता है,. जो इसके संचार को सुचारू रखता है

सही जवाब- ( डी) स्टेंट

78

दसवां सवाल, 5 लाख रुपए के लिए, प्रथम खोखो विशवकप 2025 में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने किस टीम को हराकर खिताब जीता है

सही जवाब- ( ए) नेपाल

पांच लाख रुपए जीते...केवल एक लाइफ लाइन का इस्तेमा किया

11 वां सवाल, साढे सात लाख रुपए के लिए, भारत के एकमात्र उपराष्ट्रपति जिन्होंने 3 अलग-अलग राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में काम किया है।

सही जवाब- ( सी ) श्री हामिद अंसारी

88

12 वां सवाल, साढे बारह लाख रुपे के लिए, किस स्वतंत्रता सेनानी की मुत्यु बम परीक्षण करते समय हुई थी।

सही जवाब- (ए) भगवती चरण बोहरा

सिद्धि प्रकाशन ने जवाब दिया था सी - राजेंद्र लाहिरी जो कि गलत जवाब था। इसके बाद वे ढाई लाख रुपए हार गईं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories