TV Shows Going To Start Soon: टीवी की दुनिया में जल्द ही कई अपकमिंग शोज आने वाले हैं। इससे कई हिट शोज की टीआरपी में असर पड़ेगा। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर..
'नागिन 7' नवंबर के आखिरी में छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
26
लाफ्टर शेफ्स 3
'लाफ्टर शेफ्स 3' को आप कलर्स पर देख सकते हैं। इस शो में गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना और तेजस्वी प्रकाश हिस्सा ले सकते हैं।
36
लक्ष्मी निवास
'लक्ष्मी निवास' कन्नड़ शो का रीमेक है। इसमें अक्षिता मुद्गल और राघव तिवारी लीड रोल में हैं। इस शो को आप जीटीवी पर देख सकते हैं।