TV पर बैक-टू-बैक धमाका मचाएंगे ये 6 शो, क्या टीआरपी का बदल जाएगा गेम

Published : Nov 07, 2025, 07:30 AM IST

TV Shows Going To Start Soon: टीवी की दुनिया में जल्द ही कई अपकमिंग शोज आने वाले हैं। इससे कई हिट शोज की टीआरपी में असर पड़ेगा। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर..

PREV
16
नागिन 7

'नागिन 7' नवंबर के आखिरी में छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

26
लाफ्टर शेफ्स 3

'लाफ्टर शेफ्स 3' को आप ​कलर्स पर देख सकते हैं। इस शो में गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना और तेजस्वी प्रकाश हिस्सा ले सकते हैं।

36
लक्ष्मी निवास

'लक्ष्मी निवास' कन्नड़ शो का रीमेक है। इसमें अक्षिता मुद्गल और राघव तिवारी लीड रोल में हैं। इस शो को आप जीटीवी पर देख सकते हैं।

46
तोड़कर दिल मेरा

'तोड़कर दिल मेरा' शो को आप ​स्टार प्लस पर देख सकते हैं। ऐसे में फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

56
जगद्धात्री

'जगद्धात्री' 10 नवंबर से ​जीटीवी पर ऑन-एयर होने वाला है।

66
सहर होने को है

'सहर होने को है' को आप कलर्स पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस शो के रिलीज का खुलासा नहीं हुआ है।

Read more Photos on

Recommended Stories