'महारानी सीजन 4' की ओटीटी रिलीज ने फैंस को चौंका दिया है। Huma Qureshi जैसे ही रानी भारती बनीं, राज्य की राजनीति छोड़ सीधे दिल्ली पहुंच पीएम से टकराई। इस बार सिर्फ 7 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं, 8वां जल्द आने की उम्मीद। सत्ता संघर्ष और धोखे का नया रंग। 

Maharani Season 4 Streaming: हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ 7 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने एक दिन पहले ही यानी 6 नवम्बर को इसे OTT पर स्ट्रीम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसमें उन्होंने एक ट्विस्ट दिया है। सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में रानी भारती (हुमा कुरैशी) के राजनीतिक सफ़र को भी नया मोड़ दिया गया है। इस बार बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती प्रदेश की राजनीति से निकलकर केंद्र की राजनीति में एंट्री लेती है और दिल्ली पहुंचकर सीधे प्रधानमंत्री से टकराती है।

'महारानी सीजन 4' की स्ट्रीमिंग में ट्विस्ट

'महारानी सीजन 4' की स्ट्रीमिंग में दो ट्विस्ट हैं। एक तो यह है कि इसे तय तारीख से एक दिन पहले यानी 6 नवम्बर को ही रिलीज कर दिया गया और दूसरा ट्विस्ट यह है कि अभी मेकर्स ने सिर्फ 7 एपिसोड ही रिलीज किए हैं, जिनके टाइटल क्रमशः 'फाइल है तो कुर्सी है', 'जूतम पैजार', 'बेटी से बात करो', 'विभीषण', 'नेशनल स्टार', 'गठबंधन' और 'पर्सनल इज पॉलिटिकल' हैं। सीजन का 8वां एपिसोड अभी नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें : OTT पर इस शुक्रवार एक साथ आ रहीं ये 13 फ़िल्में-वेब सीरीज, धमाकेदार होगा वीकेंड

'महारानी सीजन 4' की स्टार कास्ट

'महारानी सीजन 4' में हुमा कुरैशी का लीड रोल है। विलेन के तौर पर विपिन शर्मा नज़र आ रहे हैं। हुमा जहां बिहार की मुख्यमंत्री बनी हैं तो वहीं विपिन शर्मा देश के प्रधानमंत्री का रोल कर रहे हैं। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी अमित सियाल, प्रमोद पाठक, कानी कुस्रुती, विनीत कुमार ने वापसी की है। नए चेहरों में विपिन शर्मा के अलावा शार्दुल भारद्वाज और श्वेता बासु प्रसाद की एंट्री हुई है।

यह भी पढ़ें : 2026 में बॉक्स ऑफिस पर 6 बार होगी जबरदस्त टक्कर, एक तारीख पर तो 3 मूवी भिड़ेंगी

Maharani Season 5 की भी होने लगी चर्चा

'महारानी सीजन 4' की स्ट्रीमिंग के साथ ही इसके पांचवें सीजन की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, OTT प्ले से बातचीत के दौरान विपिन शर्मा ने इसका इशारा किया है। उन्होंने 'महारानी 4' में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, "अगर 'महारानी सीजन 5' आता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। क्योंकि इसे देखना काफी दिलचस्प होगा। उम्मीद करते हैं। मुझे पता नहीं। लेकिन मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि सीजन 4 इतना अच्छा प्रदर्शन करे कि हमें पांचवें सीजन के लिए कहा जाए।"