
KBC 17, Amitabh Bachchan was impressed by Abhishek Yadav: कौन बनेगा करोड़पति का 8 सितंबर ( सोमवार ) के एपिसो[ युवा इंडियन हफ्ता का पहला एपिसोड था। इसमें रोल अवर कंटस्टेंट 18 साल के गुजरात से आए अभिषेक यादव हॉट सीट पर पहुंचे। वे अपनी कंपनेंट के रूप में माता जी मिथिलेश देवी लेकर आए हैं। बीए इकॉनिमिक्स से पढ़ाई कर रहे हैं। अभिषेक के खेल ने अमिताभ को प्रभावित किया। देखें अभिषेक से किए तमाम सवाल-जवाब।
1..पहला सवाल, 5 हजार के लिए, आमतौर पर गुड़ किस फसल से प्राप्त किया जाता है- सही उत्तर-- गन्ना डी
2.. दूसरा सवाल 10 हजार के लिए - इसमें के कौन से शहर उसी राज्य में है जिसमे गोरखपुर जिला है सही उत्तर- कानपुर बी
3.. तीसरा सवाल- 15 हजार रुपए के लिए, इनमें वेयर ग्रिल्स अभिनीत टीवी सीरीज वियर ( भालू ) ग्रिल्स मैन वर्सेज, सही उत्तर- वाइल्ड ए
4..चौथा सवाल- 20 हजार रुपए के लिए, विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम, भारत के किस सर्वेयर के नाम पर रखा गया है
सही उत्तर- जॉर्ज एवरेस्ट बी
5..पांचवा सवाल- 25 हजार रुपए के लिए, इनमें मानव शरिर के किस भाग के उपचार के लिए खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी कहा जाता है, सही उत्तर- रक्त वाहिका सी
6…छटवां सवाल- 50 हजार रुपए के लिए, इनमें हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु जी को रत्न कौस्तुभ कैसे प्राप्त हुआ था- सही- समुद्र मंथन (ए)
7…सातवां सवाल- 1 लाख रुपए के लिए, इनमें 1972 में असम द्वारा अपनी राजधानी दिसपुर बनाए जाने से पहले असम और मेघालय की ज्वाइंट की राजधानी था- सही उत्तर- शिलॉग ( बी)
8..आठवां सवाल- 2 लाख रुपए के लिए, इनमें दिल्ली सल्तनत में इफ्ता किसी प्रकार का अनुदान था - लैंड सी
ये भी पढ़ें-
Baaghi 4 Box Office Day 4: टाइगर श्रॉफ की मूवी औंधे मुंह गिरी, अब तक हुई इतनी कमाई
9..नौवां सवाल- 3 लाख रु के लिए, इनमें ह्यूस्टन वी हैव ए पॉडकास्ट किस संगठन का पॉडकास्ट है- लाइफलाइन 50-50- सही उत्तर- नासा ए
10…दसवां सवाल- पांच लाख रुपए के लिए, इनमें करियाचल्ली द्वीप जो धीरे डूब रहा है, वो किसी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान के पास कहां स्थित है- गल्फ ऑप मन्नार ( ए)
11…ग्याहरवां सवाल- साढ़े सात लाख रुपए के लिए, इनमें किस देश में राष्ट्रीाय भाषा टैग्लॉग ग्रुप, जो सबसे बड़ा समुदाय है उस देश में उससे डेव्लप हुई है - लाइफ लाइन ली ऑडियंस पोल में ( सी) लाओस को सबसे ज्यादा प्रतिशत मिला, लेकिन ये गलता निकला, सही उत्तर- फिलीपींस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।