
Krushna Abhishek And Sunil Grover In KBC: कौन बनेगा करोड़पति का 24 अक्टूबर का शो बेहद मजेदार रहा । इसमें कपिल शर्मा शो के सबसे टेंलेटेड कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर ने शिरकत की, उनकी बातें सुनकर खुद अमिताभ बोलने लगे कि जरा ठहरो भाई, हंसते-हंसते पेट दर्द देना लगा।
अमिताभ बच्चन ने दोनों कॉमेडियन से उनके इस फील्ड में आने के बारे में पूछा, सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने स्टैंडिंग कॉमेडी शो की शुरुआत फेमस कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ की थी। वो उनके शो में सपोर्टस हुआ करते थे। इस दौरान उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। इसके बाद तो अमिताभ ने बताया कि वो भी जब बहुत छोटे थे तो उन्हें एक शो में चूजा बनने का रोल मिला था। बस तभी से वे भी फड़फड़ा रहे हैं।
कृष्णा अभिषेक ने बताया कि वो गोविंदा के भांजे हैं, तो उन्हें इस फील्ड मे आना तय था। फिर उन्होंने अमिताभ से मिलने की बात बताई। दरअसल वे कई बार उनके बंगला प्रतीक्षा में जाकर भीड़ में खड़ा हो जाया करते थे। एक बार ये बात उनके मामा गोविंदा को पता चली, तो उन्होंने बताया कि चलो एकदिन बड़के भैया से मिला देते है। फिर कम से कम तीन बार होली पर वे अमिताभ से जाकर मिले। कृष्णा ने बताया कि बिग बी की वजह से ही उनकी बहन की शादी हो पाई, दरअसल उनके होने वाले जीजा ने उन्हें अमिताभ के साथ वाली पिक दिखाई। इसके बाद वो समझ गए कि जिस शख्स से वो बहन का रिश्ता तय कर रहे हैं। वो कई मामूली शख्स नहीं है।
Shreyas Talpade और आलोक नाथ ने की 'हेराफेरी'? 24 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
कृष्णा ने मजाक-मजाक में कहा कि अमिताभ जी, चैनल वाले हमें दो ही ऑप्शन देते हैं, आप जलसा में रहते हैं..मैं ज्वेलसी में रहता हूं..यदि आपकी इजाजत हो ते मैं भी स्कर्ट से बैलबॉटम में आ जाता हूं। मैं सर को जवाब नहीं दे सकता इसलिए खेल समाप्ति का ऐान किया जाता है।
वहीं कृष्णा ने अपनी वर्किंग स्टाइल के बारे में बताया कि पांच पेज की स्क्रिप्ट होती है उसके लिए चार-पांच दिन हम लोग मेहनत करते हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक ने सुनील ग्रोवर की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर कैरेक्टर के तह में जाकर तैयारी करते हैं। वहीं सुनील ने बताया कि कृष्णा भले ही रफ स्टाइल में एंट्री करते हैं लेकिन उनकी परफॉरमेंस का कोई मुकाबला नही है। दोनों कंटस्टेंट ने केबीसी में 12 लाख पचास हजार रुपए की रकम जीती , जो वे दिव्यांगों के लिए काम करने वाले एकनजीओ को दान करेंगे।
ये भी पढ़ें-
Amitabh को सुनील ग्रोवर ने किस गाने पर लगवाए ठुमके, देखें दिलचस्प सवाल - जवाब