
'बिग बॉस 19' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं अब 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया' सीजन 1 जीतने वाले गौरव खन्ना हफ्तों के इंतजार के बाद शो में 10 हफ्ते बाद खाना बनाते हुए नजर आए। दरअसल अभिषेक बजाज की एक चाल की वजह से वो किचन की कमान संभालने लगे। ऐसे में आइए जानते हैं पूरा मामला।
'बिग बॉस 19' में गौरव अपने दोस्त मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी के कारण खाना बनाने के लिए राजी हो गए। शो में जैसे ही कोई कैप्टन बनता है, वैसे ही सभी लोग मिलकर घर की ड्यूटी असाइन करते हैं। ऐसे में इस बार भी ऐसा ही हुआ। वहीं अभिषेक बजाज के कहने पर उन्हें रोटी बनानी ही पड़ गई, जिससे एक्टर चिढ़ भी गए। शो के प्रोमो में अभिषेक बजाज कहते हैं, 'गौरव भाई अगर खाना न बनाएं तो मजा नहीं आएगा यार।' ये सुनते ही गौरव भड़क जाते हैं और अभिषेक से कहते हैं, 'आगे से मेरे से पूछ लिया कर ये सब समझे।' इसके बाद वो प्रणित को रोटी बेलकर दिखाते हैं। तो मालती कहती हैं, 'अरे वाह जीके किचन में।' इधर अभिषेक गार्डन में अशनूर से कहते हैं, 'यही मौका था उन्हें।' प्रणित ने बजाज से कहा, 'अरे वो ट्रिगर हो गए न अब।' अभिषेक बजाज ने गौरव खन्ना द्वारा दस हफ्तों तक किचन के काम न करने पर निराशा व्यक्त की, और कहा कि वो गौरव को किचन में देखना चाहते थे। इस पर मृदुल तिवारी ने मजाकिया अंदाज में गौरव को चिढ़ाते हुए कहा कि वो किचन में बिना किसी रुकावट के काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
Kangana Ranaut की दिल्लीवाली दिवाली, पटोला साड़ी में दिखाई घर की झलक
Thamma के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन संघवी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, जानिए पूरा मामला
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, आवेज दरबार नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी शामिल हैं। आप इस शो को जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।