अमिताभ बच्चन के फैशन फंडे और ग्लोइंग स्किन का राज! KBC में हुआ खुलासा

अमिताभ बच्चन ने KBC में अपने फैशन की दुविधा और ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट शेयर किया। जानिए क्या है बिग बी के स्किनकेयर रुटीन का राज और फैशन को लेकर उनका कन्फ्यूजन।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं और इस उम्र में भी उनका चार्म देखते ही बनता है। उनकी स्किन ग्लो करती है। लेकिन उनकी मानें तो वे किसी तरह के स्किनकेयर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (KBC 16) के दौरान महानायक ने अपनी चमकदार स्किन का राज उजागर किया है। दरअसल, 'KBC' का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी अपने सामने हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट से बात कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के सामने फैशन को लेकर कन्फ्यूजन

'KBC' की वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच बातचीत का सिलसिला फैशन को लेकर शुरू होता है। कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के फैशन सेंस की तारीफ़ की और कहा कि उनके ऊपर ब्राइट कलर जैसे मेजेंटा और मौवे काफी अच्छे लगते हैं। बिग बी ने इस दौरान पूछा कि कंटेस्टेंट का इंटरेस्ट फैशन में कैसे आया तो उसने बताया कि स्कूल में फ्रेंड्स के साथ डिस्कशन के चलते उनका इसमें इंटरेस्ट जगा। इस अमिताभ ने कहा, "बात यहां तक आ गई।" अमिताभ ने इस दौरान अपनी दुविधा के बारे में भी बताया और कहा कि जब भी वे कहीं ट्रेवल करते हैं तो उनकी फैशन डिटेल अक्सर सामने आ जाती है। वे कहते हैं, "इससे बड़ी समस्या हो गई है हम लोगों के लिए। हम लोग कहीं जाते हैं तो पहले सोचना पड़ता है कि पिछली बार गए थे तो क्या पहनकर गए थे।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें : 2024 में गुज़रे वो 4 हीरो, जिन्हें याद कर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की ग्लोइंग स्किन का राज क्या है?

कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि उनकी स्किन काफी अच्छी है। क्या वे किसी तरह के स्किनकेयर का इस्तेमाल करते हैं? इस पर बिग बी ने कहा, "नहीं। हम ये सब नहीं करते।" फिर कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं? तो अमिताभ मजाकिया लहजे में बोले, "हमको उसका स्पेलिंग नहीं आता तो लगाएंगे कहां से।" इस पर कंटेस्टेंट ने उन्हें मॉइस्चराइजर लगाने की सलाह दी तो बिग बी ने कहा, "हम बहुत पुराने ज़माने के लोग हैं। हमको ये सब चीजों के बारे में मालूम नहीं है। बचपन से हम आपको बताएं हम क्या करते आए हैं? कडू तेल लगाते आए हैं और कुछ नहीं।" इसके बाद खुद बिग बी भी हंस पड़े। 

यह भी पढ़ें : वो मेरी बहू नहीं...जब ऐश्वर्या राय के बारे में वो बात पढ़ भड़क उठे थे अमिताभ बच्चन

इस वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट से 1 करोड़ का सवाल पूछते सुना गया। वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, “AB से सवाल पूछते-पूछते आ गई हैं ये KBC जूनियर 1 करोड़ तक। आगे क्या होगा?”

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts