KBC: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे Amitabh Bachchan, बोले- 8-10 पेनकिलर खाकर करता था शूटिंग

Published : Mar 12, 2025, 02:48 PM ISTUpdated : Mar 12, 2025, 04:02 PM IST
KBC

सार

Amitabh Bachchan diagnosed with tuberculosis during KBC shooting: अमिताभ बच्चन को KBC की शूटिंग के दौरान टीबी हो गया था। उन्होंने बताया कि वे दर्द से बचने के लिए पेन किलर खाते थे और लोगों को जागरूक करने का फैसला किया।

Amitabh Bachchan diagnosed with tuberculosis during KBC shooting: 'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो को अमिताभ बच्चन सालों से होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, इस शो की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को एक गंभीर बीमारी हो गई थी। इस बात का खुलासा बिग बी ने खुद किया था।

अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा

दरअसल सालों पहले अमिताभ बच्चन जब इस शो की शूटिंग कर रहे थे, तब अचान से उन्हें भूख लगनी बंद हो गई थी। इस वजह से उन्हें खूब कमजोरी होने लगी। फिर जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया, तो पता चला कि उन्हें टीबी जैसी गंभीर बीमारी हो गई है। इसका खुलासा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था, 'सालों पहले मैं भी टीबी का शिकार हो गया था। मैंने पहले कभी इस बारे में बात नहीं की, लेकिन अगर ये बीमारी मुझे हो सकती है, तो किसी को भी हो सकती है। उस समय मैं काफी कमजोर हो गया था। मुझे भूख नहीं लगती थी। फिर जब मैंने ब्लड टेस्ट कराया, तो पता चला कि मुझे टीबी है। साल भर तक इसका इलाज चला।'

अमिताभ बच्चन इतने दर्द में करते थे KBC की शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा था, 'इस बीमारी के दौरान आप बैठ या लेट नहीं सकते। मैं केबीसी की शूटिंग के दौरान हर दिन आठ-दस पेन किलर खाकर बैठता था। इसके बाद मैंने टीबी की बीमारी से लोगों को जागरूक करने की ठानी। आप इस बीमारी से डरने के बजाए, इसका डट कर सामना करें।'

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद एक बिजनेस चालू किया था, जिसका नाम उन्होंने अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) रखा था, लेकिन इसमें लॉस होने के बाद उन्हें मजबूरी में केबीसी का ऑफर एक्सेप्ट करना पड़ा। हालांकि, यह शो लोगों को खूब पसंद आया और तब से आज तक यह शो लोगों का फेवरेट बन गया।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज