Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Twist: टप्पू-सोनू के कांड ने उड़ाई भिड़े मास्टर की नींद!

TMKOC New Twist: टप्पू और सोनू की शादी की खबर से भिड़े परेशान हैं। क्या यह सच है या सिर्फ एक सपना? गोकुलधाम सोसाइटी में आगे क्या होगा?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में आए दिन कोई ना कोई मजेदार ट्विस्ट आता है। लेकिन इस बार ऐसा ट्विस्ट आया है, जिसने गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदवाडकर) की नींद उड़ा दी है। दरअसल, शो में इन दिनों टप्पू (नितीश भलूनी) और सोनू (ख़ुशी माली) की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। लेकिन यह ट्रैक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। ताजा एपिसोड में देखा गया कि भिड़े को टप्पू सेना के प्लान पर शक हो गया है और वह उन्हें रंगे हाथ पकड़ने का फैसला लेता है। इसके बाद कहानी में ऐसा भूचाल आता है कि लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भिड़े की नींद क्यों उड़ी?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि टप्पू और सोनू दूल्हा दुल्हन की ड्रेस में हैं और जेठालाल गड़ा (दिलीप जोशी) के घर में अपने परिवार का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सोनू कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो जाती है और वह भिड़े को फोन मिलाती  है। पूछती है कि वह कहां है? वहां से जवाब मिलता है कि वह अपनी पति माधवी, जेठालाल, बापूजी और तारक मेहता के साथ पुलिस स्टेशन में है। यह सुन सोनू चौंक जाती है और फिर खुद को संभालते हुए उन्हें गड़ा हाउस आने के लिए कहती है और बताती है कि उनके लिए सरप्राइज है। इसी दौरान टप्पू भी सोनू के फोन से ही भिड़े को अपने साथ जेठालाल और बापूजी को भी गोकुलधाम सोसाइटी लाने के लिए कहता है।

Latest Videos

जब भिड़े, जेठालाल और बाकी सदस्य गड़ा हाउस पहुंचेंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि टप्पू भिड़े को अपनी और सोनू की शादी की खबर देता है या फिर उसका और सोनू का सरप्राइज कुछ और है।

TMKOC के हालिया एपिसोड में क्या हुआ?

पिछले एपिसोड के मुताबिक़, टप्पू और सोनू ने मंदिर में शादी कर ली है और उनके परिवार यह देख हैरान हैं। जहां गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य टप्पू और सोनू के रिश्ते को स्वीकार कर लेते हैं, वहीं भिड़े इस शादी को मानने से इनकार कर देता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि यह सब असल में नहीं हुआ, बल्कि भिड़े का डरावना सपना था। असल में वे सब फूलों की दुकान पर थे, जहां भिड़े जागते हुए यह सपना देख रहा था। भिड़े अपने सपने से इस कदर घबरा जाता है कि वह मामले में तुरंत एक्शन लेने का फैसला लेता है, ताकि देर ना हो जाए। वह टप्पू के खिलाफ शिकायत करने पुलिस स्टेशन जाता है। अब आगे देखना है कि कहानी में और कैसे-की ट्विस्ट आने बाकी हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस