AR Wedding Viral Video : सिक्योरिटी गार्ड से इस बात पर उलझ गईं Shanaya Kapoor

Published : Jul 15, 2024, 06:15 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 01:10 PM IST
shanaya kapoor in karan johar student of the year 3

सार

Anant Ambani Radhika Merchant wedding : अनंत और राधिका की शादी की दूसरे प्री वेडिंग में इटालियन क्रूज पर शनाया कपूर बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई दी थीं। वहीं अब अंबानी की वेडिंग में उनका किसी शख्स के साथ बहस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anant Ambani Radhika Merchant wedding । राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी ( Radhika Merchant, Anant Ambani wedding ) में स्टार किड शनाया कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है । संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी को भी इस शादी में इनविटेशन मिला था । वे करन जौहर की बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन ये फिल्म ही ठंडे बस्ते में चली गई। बहरहाल अंबानी वेडिंग में शामिल होने के बाद वे एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं।

क्या सिक्योरिटी गार्ड से बहस कर रहीं शनाया कपूर

जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय वेडिंग फेस्टीवल में शनाया कपूर ने भी शिरकत की थी। इस शादी में स्टार किड को व्हाइट कुर्ते में स्पॉट किया गया । फूल के साथ उनका उनका हेयर स्टाइल बहुत यूनिक दिख रहा था । शनाया के वायरल वीडियो में वे किसी से लगभग बहस करने वाले अंदाज़ में नज़र आ रहीं हैं। हालांकि जिस शख्स से वे बात कर रही हैं, वो इसमें नज़र नहीं आ रहा है। आसपास गुजरने वाले लोग उन्हें बड़े ही आश्चर्य से देख रहे हैं। क्लिप शेयर करने वाले इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया कि शनाया शादी में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ अपने बैग की जांच करने के लिए बहस कर रही थी।

 

इंटरनेट यूजर्स ने किए मज़ेदार कॉमेन्ट

अनंत अंबानी की वेडिंग से इस वायरल वीडियो पर कई नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है । एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, अरे भाई शनाया ने बैग में दो- चार गुलाबजामुन रख भी लिए तो अंबानी का क्या जाएगा। दूसरे नेटीजन्स ने कहा, शाही शादी से चम्मच प्लेट चुराती हुई पकड़ी गई क्या । वहीं एक इंटरनेट यूजर ने लिखा सिस्टर, तेरा तो अभी कोई करियर भी नहीं है। फिर भी ये गार्ड आफ पर इतना फोक्सड है। थैक्टू बोलो उसको।

ये भी पढ़ें- 

'मां ने मुझे पेट पर चांकू मारा..', Bigg Boss OTT 3 में शिवानी कुमारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की