काव्यांजलि से पॉपुलर होने के बाद अनीता हसनंदानी की डिमांड बढ़ गई। उन्हें लगातार शोज ऑफर्स होने लगे। उन्होंने कयामत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, क्या दिल ने कहा, कसम से, किस देश में है मेरा दिल, लाखों में एक, नागिन 3, नागिन 4-6 आदि सीरियलों में काम किया।