- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो 8 फिल्में जिन्हें सनी देओल ने ठुकराया, फिर जिसने भी की उसकी फूटी किस्मत
वो 8 फिल्में जिन्हें सनी देओल ने ठुकराया, फिर जिसने भी की उसकी फूटी किस्मत
Sunny Deol Rejected Films: सनी देओल फिल्म जाट को लेकर चर्चा में है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं कर पा रही है। इसी बीच आपको उनके द्वारा रिजेक्ट की फिल्मों के बारे में बताते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल ने इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पा रही है। इसी बीच आपको उनके द्वारा रिजेक्ट की फिल्मों के बारे में बताते हैं। बता दें कि सनी ने करीब 8 फिल्में रिजेक्ट की थी। बाद में जिस भी हीरो ने ये फिल्में की महाडिजास्टार साबित हुए।
डायरेक्टर मुकुल आनंद, सनी देओल को अपनी फिल्म त्रिमूर्ति में लेना चाहते थे। फिल्म में सनी को अपना रोल पसंद नहीं आया और उन्होंने काम करने से मना कर दिया। बाद में ये रोल अनिल कपूर ने निभाया और फिल्म महाडिजास्टर रही।
डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपनी फिल्म कोयला सनी देओल को ऑफर की थी। फिल्म की कहानी सनी को पसंद नहीं और उन्होंने काम करने से मना कर दिया। सनी के मना करने पर शाहरुख खान ने फिल्म में काम किया और ये महाफ्लॉप रही।
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी चाहते थे कि सनी देओल को उनकी फिल्म लज्जा में काम करें। हालांकि, सनी-संतोषी के बीच चल रहे वापसी मनमुटाव के कारण सनी ने काम करने से मना कर दिया। बाद में फिल्म में उनका रोल अजय देवगन ने किया। फिल्म फ्लॉप रही।
फिल्म लाल बादशाह में मेकर्स सनी देओल को लेना चाहते थे। सनी को कहानी पसंद नहीं और वे मूवी में काम करने को तैयार नहीं हुए। सनी के बाद फिल्म अमिताभ बच्चन ने की, जो महाडिजास्टर रही।
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म पुकार में सनी देओल को लेना चाहते थे, लेकिन सनी ने उनका ऑफर रिजेक्ट कर किया। बाद में सनी वाला रोल अनिल कपूर ने निभाया और फिल्म फ्लॉप रही।
राज कंवर की फिल्म बादल के लिए मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल थे। लेकिन डेट्स की समस्या के कारण सनी ने ऑफर ठुकरा दिया। बाद में ये फिल्म उनके भाई बॉबी देओल ने की। हाालंकि, हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई।
सनी देओल को डायरेक्टर सुनील दर्शन की फिल्म जानवर भी ऑफर हुई थी। फिल्म में सनी को अपना रोल खास पसंद नहीं आया और उन्होंने मना कर दिया। फिर अक्षय कुमार ने फिल्म में काम किया, जो खास नहीं रही।
यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के लिए सबसे पहले सनी देओल को ऑफर दिया था। मेकर्स के साथ मीटिंग्स के बाद भी सनी ने फिल्म करने से मना कर दिया। फिर सनी की जगह फिल्म अक्षय कुमार ने की और ये महाडिजास्टर साबित हुई।