BB Finale : Ankita और Mannara ने भीगे बदन लगाई आग, अंकिता लोखंडे बाहर, अरुण महाशेट्टी ने की डील !

Published : Jan 28, 2024, 09:17 PM ISTUpdated : Jan 28, 2024, 09:56 PM IST
Bigg Boss 17 Finale

सार

Bigg Boss 17 finale updates : बिग बॉस 17 फिनाले में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण मैशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। 100 से अधिक दिनों के बाद रविवार आधी रात को होस्ट सलमान खान इस सीजन के विनर का ऐलान करेंगे । . 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ankita and Mannara gave tremendous performance in BB Finale : Bigg Boss 17 का फिनाले की शाम बेहद धमाकेदार रहीं । शो में कौन विनर होगा, कौन बाहर होगा, इस टेंशन से दूर कंटस्टेंट ने ज़बरदस्त परफॉरमेंस दी है।

अंकिता लोखंडे हुईं बाहर 

बिग बॉस 17 से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई है। अब मुनव्वर फारुकी के विनर बनने की संभावना और ज्यादा हो गई है। अंकिता को अब बिग बॉस हाउस में चौथा रैंक मिली है। अंकिता के फैंस को इससे बड़ा झटका लगा है।

अंकिता लोखंडे और मन्नारा ने किया धमाकेदार डांस

28 जनवरी की शाम 6 बजे शुरु हुआ ग्रेंड फिनाले का जश्न में अंकिता लोखंडे और मन्नारा की परफॉरमेंस ने महफिल ही लूट ली । दोनों मोनिका ओ माई डार्लिंग पर अपनी परफॉरमेंस दी है। दोनों बारिश में भीगते हुए अपने हुस्न की अदाएं दिखा रहीं थीं ।

 

 

100 दिनों से जारी है कंटस्टेंट के बीच जंग

बिग बॉस 17 में फाइनलिस्ट 100 से अधिक दिनों से घर में हैं। वहीं 28 जनवरी को विनर के ऐलान के साथ ही ये शो खत्म होने जा रहा है । रविवार आधी रात को होस्ट सलमान खान इस सीजन के विनर का ऐलान करेंगे। अंतिम पांच में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण मैशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा के बीच मुकाबला हैं।

फिनाले में जुटे ज्यादातर कंटस्टेंट

रियलिटी शो 16 अक्टूबर को कलर्स पर कंटस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालविया, सना खान, रिंकू धवन, सनी आर्य, खानजादी, सोनिया बंसल और अन्य के साथ शुरू हुआ था । अनुराग डोभाल, खानजादी और ऑरा को छोड़कर बाकी सभी कंटस्टेंट फिनाले पर एक बार फिर बीबीहाउस में नज़र आए।

अरुण महाशेट्टी ने 10 लाख रुपए लेकर छोड़ा घर

रूमर्स की मानें तो फाइनलिस्ट को ट्रॉफी की दौड़ छोड़ने के लिए 10 लाख की पेशकश भी की जाएगी। पिछले कुछ सालों में हर सीज़न के फिनाले में ऐसा हुआ है। विनर को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। खबरों की मानें अरुण महाशेट्टी ने इस राशि पर हामी भर दी है।

ये भी पढ़ें-

जानिए 'अनीता भाभी' उर्फ सौम्या टंडन ने क्यों कहा शाहरुख खान को तेज और चतुर?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप