अंकिता लोखंडे ने दिया पापा की अर्थी को कंधा, पिता को अंतिम दे रोई फूट-फूटकर, PHOTOS

Ankita Lokhande Father Last Rites. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन शनिवार हो गया था। उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अंकिता के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में किया गया।

Rakhee Jhawar | Published : Aug 13, 2023 8:06 AM IST
110

अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंड की अंतिम यात्रा घर से निकाली गई। अंकिता ने पिता की अर्थी को कंधा लेकर उन्हें विदा गई। 

210

पिता के अंतिम संस्कार में अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोई। इस मौके पर उनके पति विक्की जैन ने उन्हें संभाला।

310

पिता के अंतिम विदाई देते वक्त अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के गले लगकर खूब रोई। 

410

अंकिता लोखंडे पिता के अंतिम संस्कार में मां के साथ नजर आईं। 

510

अंकिता लोखंडे का छोटा भाई पिता के अंतिम संस्कार में नजर आया। वहीं, अंकिता ने पिता की अर्थी पर फूलों का हार चढ़ाया।

610

पति विक्की जैन और भाई के साथ अंकिता लोखंडे पिता शशिकांत लोखंडे के अंतिम संस्कार में इमोशनल नजर आईं। 

710

शशिकांत लोखंडे के अंतिम संस्कार में पत्नी अंकिता लोखंडे को संभालते दिखे विक्की जैन। 

810

आरती सिंह और सृष्टि रोडे भी अंकिता लोखंडे के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। 

910

कुशाल टंडन और राजेश खट्टर भी अंकिता लोखंडे के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos