मां बनने पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, बताया इस चीज से हैं परेशान

Published : Jul 07, 2025, 11:31 AM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 11:39 AM IST
Ankita Lokhande vicky jain pregnancy

सार

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। फैन्स के सवालों से थक चुकी अंकिता ने बताया, पूरा परिवार बेबी प्लानिंग में लगा है।

Ankita Lokhande on pregnancy rumors: टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब कुछ दिनों से चर्चा हो रही है वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में अंकिता और विक्की ने अपने व्लॉग के जरिए इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ऐसे किया रिएक्ट

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात करते हुए कहा, 'खबरें तो काफी समय से चल रही हैं, प्रेग्नेंसी कब होगी यह सवाल होना चाहिए। पूरी फैमिली लगी हुई है। बातचीत चल रही है। वहीं मैं इन सवालों से थक गई हूं।'

दरअसल कुछ समय पहले 'लाफ्टर शेफ्स 2' के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें अंकिता लोखंडे हाथ में कुछ खाने का सामान लिए थीं। ऐसे में उसे कृष्णा अभिषेक छीनकर वहां से भागने लगते हैं। इस पर अंकिता थोड़ा सा दौड़ती हैं और फिर रुक जाती हैं और कहने लगती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं भाग नहीं सकती। अंकिता की यह बात सुनकर सभी लोग शॉक रह जाते हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि अंकिता मां बनने वाली हैं और उन्होंने इस शो के जरिए इसका खुलासा कर दिया है। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आएंगी। वहीं उनके साथ इस शो में रुबीना दिलैक, अली गोनी, रीम शेख, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, निया शर्मा सहित कई सेलेब्स दिखाई देंगे।

ऐसे हुई थी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के प्यार की शुरुआत

आपको बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद वो दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। अंकिता, उस समय सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने ब्रेकअप के दौर से गुजर रही थीं। उस मुश्किल समय में विक्की ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बाद साल 2021 में शादी कर ली। इसके बाद वो दोनों साथ में कई रियालिटी शोज में नजर आए। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज