
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। उनका सफर आसान नहीं रहा। अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था। अंकिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इस वजह से उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने का सोचा। अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है, लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने इसे बदल लिया था। अंकिता साल 2005 में जब मुंबई आईं तब उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ा।
स्ट्रगल के दिनों में अंकिता लोखंडे ने ऐसे काटे दिन
अंकिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो मुंबई आई थीं, तब शुरुआती दिनों में उन्हें 75-100 रुपए मिलते थे। इसके बाद वो 1 महीने में 5 हजार रुपए कमा लेती थीं, जिससे वो रेंट भर देती थीं। इसके बाद उनके पास कुछ नहीं बचता था। ऐसे में वो 10 रुपए के 2 वड़ापाव खाकर जीवन गुजारती थीं। इन दिनों काम पाने के लिए अंकिता ने काफी स्ट्रगल किया था। वो काम की तलाश में हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर काटा करती थीं। उसी समय वो एक कास्टिंग काउच का भी शिकार हुई थीं।
अंकिता लोखंडे ने इस बारे में बताया था कि जब वो 19 साल की थीं, तब उन्होंने एक साउथ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। ऐसे में उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनसे फिल्म में काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था। यह बात सुनते ही अंकिता ने प्रोड्यूसर को खूब फटकार लगाई थीं। हालांकि, अंकिता ने कभी मेहनत करना नहीं छोड़ी। फिर काफी स्ट्रगल करने के बाद अंकिता ने साल 2009 में ऐसे में कुछ ही दिनों में उन्हें 'पवित्र रिश्ता' में बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में काम मिल गया। इस शो की वजह से वो घर-घर में जानी जाने लगीं। वहीं उन्हें इस शो के लिए कई अवॉर्ड भी मिले। यह शो साल 2014 तक टीवी पर ऑनएयर हुआ।
इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे
'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग के दौरान अंकिता का अफेयर उनके को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से चलने लगा। दोनों करीब 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे। हालांकि, यह रिश्ता लंबा नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया। इस रिश्ते के टूटने के बाद अंकिता डिप्रेशन में चली गई थीं। फिर कुछ समय बाद अंकिता की मुलाकात विक्की जौन से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कपल ने दिसंबर 2021 में शादी कर ली। विक्की पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। हाल ही में अंकिता और विक्की ने साथ में बिग बॉस 17 में भी हिस्सा लिया था। इस शो में अंकिता और विक्की की लड़ाईयां काफी चर्चा में रही थी। आपको बता दें इस समय अंकिता 130 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ती की मालकिन हैं।
और पढ़ें..
Bigg Boss 18: कब-कहां देखें शो, जानें कंटेस्टेंट्स के नाम-प्राइज मनी के बारे में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।