Bigg Boss 18: कब-कहां देखें शो, जानें कंटेस्टेंट्स के नाम-प्राइज मनी के बारे में

Published : Sep 25, 2024, 02:33 PM IST
salman khan bigg boss 18

सार

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18, 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जानिए, कब, कहां और कैसे देख सकते हैं शो का ग्रैंड प्रीमियर और कौन हैं इस बार के संभावित प्रतियोगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के शुरू होने का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। शो से जुड़ी अपडेट्स मेकर्स द्वारा आए दिन शेयर की जा रही है। इसी बीच आपको शो से जुड़ी नई और ताजा जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि सलमान अपने पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 18 के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर को एक ग्रैंड प्रीमियर के साथ होगी, जिसमें नए प्रतियोगियों, नई थीम और नए घर से सभी को परिचित कराया जाएगा। नए सीजन के होस्ट के रूप में सलमान का लगातार यह 14वां सीजन होगा। फैन्स बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आपको शो से जुड़ी अपडेट्स बता रहे हैं।

 

 

कब और कहां देखें बिग बॉस 18

कलर्स टीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी हालिया प्रोमो के हिसाब से बिग बॉस 18 का 6 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रीमियर होगा। इस शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर होगा और दर्शक इसे JioCinema पर पर भी लाइव देख सकते हैं। वहीं, कुछ घंटे पहले मेकर्स ने शो का मैकिंग वीडियो शेयर किया है।

बिग बॉस 18 की होम थीम

हालिया प्रोमो में बिग बॉस 18 के हाउस की नई थीम के बारे में भी हिंट दिया गया था। शो का नया प्रोमो शेयर कर मेकर्स ने लिखा था- इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा। इसका मतलब यह है कि नए सीजन में घर के इंटीरियर के रूप में टाइम जैसी थीम देखने को मिल सकती है।

बिग बॉस 18 के संभावित कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 18 के प्रतियोगियों को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं। इस साल जिन मशहूर हस्तियों के भाग लेने की संभावना है उनमें निया शर्मा, आकृति नेगी, दिग्विजय राठी, हर्ष बेनीवाल, जशवंत बोपन्ना, समीरा रेड्डी, शहजादा धामी, निर्रा बनर्जी, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, करण पटेल के नाम शामिल हैं। इसमें साउथ एक्टर महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर भी शामिल हो रही हैं।

बिग बॉस 18 विनर प्राइज मनी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस 18 के विनर को 50 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिलने की उम्मीद है। पिछले सीजन के विनर मुनव्वर फारुकी को भी ट्रॉफी के साथ इतनी ही प्राइज मनी मिली थी। हालांकि, कभी-कभी प्राइज मनी कब ज्यादा हो जाती है।

ये भी पढ़ें...

Megha Barsenge TWISTS: मेघा-अर्जुन की कौन सी चाल में फंसेगा मनोज?

क्यों और कैसे बर्बाद हुआ उर्मिला मातोंडकर का करियर, कभी थी TOP पर

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप