Hindi

Megha Barsenge TWISTS: मेघा-अर्जुन की कौन सी चाल में फंसेगा मनोज?

Hindi

क्या चल रहा मेघा बरसेंगे में

टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे इस वक्त जबरदस्त मोड़ पर आ गया है। मेघा पति मनोज की धोखेबाजी का बदला लेने कोर्ट पहुंच गई है।

Image credits: instagram
Hindi

मनोज ने साबित किया मेघा पागल है

सीरियल में दिखाया कि कोर्ट में जज के सामने मनोज, मेघा को पागल साबित करने की कोशिश करता है। मनोज बताता है कि मेघा ड्रग्स लेती है और अजीब हरकतें करतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मनोज की बातें सुनकर शॉक्ड मेघा

सीरियल में दिखाया कि मनोज, मेघा को पागल साबित करता है। मनोज की बातें सुनकर मेघा को जोरदार झटका लगता है। वो हैरान रह जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्ट में अर्जुन ने पलटा मनोज का गेम

जजों के सामने मनोज की दलील सुनने के बाद अर्जुन अपनी बात रखता है। वो मनोज को 2 तरह के फंसा देता है। वो बताता है कि अगर मेघा पागल है तो मनोज ने शादी क्यों की।

Image credits: instagram
Hindi

जबरदस्ती हुई मेघा-मनोज की शादी

अर्जुन कोर्ट में मनोज को फंसाता है। वो कहता है कि मनोज का कहना है कि उसकी मेघा से जबरदस्ती हुई और वो पागलों की तरह उसे ढूंढते हुए जॉर्जिया पहुंच गई।

Image credits: instagram
Hindi

अर्जुन ने बताया मेघा को अपनी पत्नी

कोर्ट में अपना दांव खेलते हुए अर्जुन कहता है कि मेघा उसकी पत्नी है। वो जज के सामने शादी के प्रूफ भी देता है और मनोज को फंसा देता है।

Image credits: instagram
Hindi

अब मेघा करेगी अगला वार

मेघा बरसेंगे के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेघा धोखेबाज पति मनोज पर वार करेगी और उनके चेहरे से झूठ का मुखौटा हटाएगी। क्या मेधा सफल होगी,  ये देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

YRKKH Twist: सुहागरात में ऐसे रोमांस करेंगे अरमान-अभीरा, होगा हंगामा

BB18 को इन 9 STARS ने किया रिजेक्ट, इनमें 1 सुपरस्टार की पत्नी भी

GHKKPM Spoiler: इस वजह से आधी रात को सवी को घर से बाहर निकालेगा रजत

CID 2 के साथ-साथ यह शोज भी कर रहे TV पर कमबैक, जानिए कब होंगे ऑनएयर