Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में दिखे अनुज सचदेव को लाठी से पीटा, जान से मारने की धमकी दी

Published : Dec 15, 2025, 08:56 AM IST
Anuj Sachdev Instagram

सार

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai जैसे शोज में गेस्ट अपीयरेंस दे चुके अनुज सचदेव को गोरेगांव सोसाइटी में पार्किंग विवाद पर हमला हुआ। एक शख्स ने कुत्ते के काटने के आरोप में लाठी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। अनुज घायल हैं, वीडियो वायरल हो गया है।

'सबकी लाडली बेबो' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल्स में नज़र आए टीवी एक्टर अनुज सचदेव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी शॉकिंग है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ना केवल अनुज को लाठी से पीट रहा है, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी कर रहा है। इस शख्स ने अनुज को जान से मारने की धमकी भी दी। वीडियो मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित उस सोसाइटी का है, जहां अनुज सचदेव रहते हैं। पीटने वाला उसी सोसाइटी का रहने वाला शख्स है, जो बेहद गुस्से में नज़र आ रहा है।

अनुज सचदेव को क्यों पीटा गया?

वीडियो में आदमी को यह कहते भी सुना जा सकता है कि कुत्ते से कटवाया। जब यह शख्स अनुज को मार रहा होता है, तभी बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज़ सुनाई देती है, जो वहां के वॉचमैन को बुलाती है। इसके बाद दो सिक्योरिटी गार्ड वहां आते हैं और अनुज को पीट रहे शख्स को पकड़ कर उनसे दूर ले जाते हैं। लेकिन इस दौरान भी उस शख्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह गालियां देता रहता है और धमकी देते हुए कहता है, "जान से मार दूंगा।"

 

 

अनुज सचदेव ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "मैं यह वीडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहा हूं, इससे पहले कि वह आदमी मेरी किसी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाए। उसने सोसाइटी में गलत जगह पार्किंग करने पर मेरे कुत्ते और मुझे मारने की कोशिश की। वह हारमनी मॉल रेसीडेंसी गोरेगांव वेस्ट के A विंग के फ़्लैट नंबर 602 में रहता है। प्लीज इसे उन लोगों के साथ शेयर करें, जो कार्रवाई कर सकें। मेरे सिर से खून बह रहा है।"

कौन हैं अनुज सचदेव?

39 साल के अनुज सचदेव टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने 2005 में एमटीवी रोडीज में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। वे 'सबकी लाडली बेबो', 'स्वरागनी : जोड़े रिश्तों के सुर', 'फिर सुबह होगी', 'लाल इश्क', 'वो तो है अलबेला' और 'ध्रुव तारा : समय सदी से परे' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे शोज में उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार