Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप

Published : Dec 11, 2025, 11:49 AM IST
तान्या मित्तल

सार

Tanya Mittal New Controversy: 'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल पर उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तान्या पर पेमेंट न करने, महंगे कपड़े न लौटाने और डिजाइनर्स का अपमान करने का आरोप लगाया है।

'बिग बॉस 19' के फिनाले के बाद, फाइनलिस्ट तान्या मित्तल एक विवाद में फंस गई हैं। दरअसल उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने उन पर पेमेंट न करने, कपड़े वापस न करने और डिजाइनर्स और स्टाइलिस्ट्स को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है। तान्या की स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तान्या मित्तल पर पूरे पैसे न देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि तान्या की टीम ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया है। रिद्धिमा ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें तान्या से उनकी साड़ियों के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं।

तान्या मित्तल की डिजाइनर का फूटा गुस्सा

रिद्धिमा ने लिखा, ‘मैंने हमेशा हर इंटरव्यू में तान्या का सपोर्ट किया है। आप मेरे सभी इंटरव्यू, मेरे द्वारा रिकॉर्ड किए गए बाइट्स, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्ट वाले वीडियो देख सकते हैं। यहां तक ​​कि उनके इंटरव्यू में भी मैंने उनका सपोर्ट किया था। मेरे ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रहे हैं और मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहती हूं कि डिजाइनर और स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा अंतर होता है। मैं स्टाइलिस्ट हूं। पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा मैंने भेजा और वो सभी महंगे थे। आप खुद ब्रांड देख सकते हैं। अभी तक कुछ भी वापस नहीं आया है। उन्हें कपड़े पसंद तो आए, लेकिन उन्होंने एक बार भी तारीफ नहीं की और अब वो मुंह बनाकर टेलर और डिजाइनर की बातें कर रही हैं? क्या रवैया है! वाह! क्या यही सम्मान होता है?’

 

ये भी पढ़ें..

Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम

लोग करते रहे धर्मेंद्र की बात, उधर 90 साल के प्रेम चोपड़ा ने दे डाली बड़ी बीमारी को मात

तान्या मित्तल की डिजाइनर ने उनपर लगाए गंभीर आरोप

रिद्धिमा ने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आज साड़ी नहीं आई तो पेमेंट नहीं किया जाएगा। यह कैसा बर्ताव है? कल उन्हें दोपहर 1:30 बजे सिद्धि विनायक जाना था और सुबह 11 बजे मुझे फोन आया कि उन्हें एक आउटफिट चाहिए। फिर भी मैंने एक घंटे के अंदर सब कुछ व्यवस्थित कर दिया। यहां तक ​​कि पोर्टर का पेमेंट मैंने ही किया। कम से कम स्टाइलिस्ट, टेलर और डिजाइनर का थोड़ा सम्मान तो कीजिए। बिग बॉस में एक हफ्ते का पेमेंट 50,000 रुपए है। मैंने जितने भी आउटफिट भेजे, वे सभी महंगे थे, अकेले कल का लहंगा ही 58,000 रुपए का था और फिर भी मैं बहुत कम फीस ले रही हूं।'

रिद्धिमा का खुलासा

रिद्धिमा कहती हैं, ‘मैंने हमेशा तान्या मित्तल का सपोर्ट किया है। दर्शक जानते हैं कि मैं ही उनकी स्टाइलिंग करती हूं। उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की है और फोन पर यह कहने के बावजूद कि उन्हें आउटफिट बहुत पसंद आया, मुझे अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। मैंने उन्हें एक तोहफा और एक लेटर भी भेजा, लेकिन उन्होंने मुझे थैंक्यू तक नहीं कहा। मैं आउटफिट भेज रही हूं, पोर्टर का खर्च भी दे रही हूं और अब टीम मुझसे कह रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुंची, तो मुझे मेरी फीस बिल्कुल नहीं मिलेगी। मैं इतने लंबे समय से मेहनत कर रही हूं, क्या मैं बेवकूफ हूं? वाह! ब्रांड्स को अभी तक रिटर्न नहीं मिले हैं और मैं पूरे एक हफ्ते से फॉलोअप करते-करते थक गई हूं। मैं तान्या की टीम से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे पैसे दे दें।’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा