प्रेम चोपड़ा को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस हुआ था। शरमन जोशी ने बताया कि डॉक्टरों ने बिना ओपन सर्जरी के TAVI प्रोसीजर से जयपुर में हार्ट वाल्व सफलतापूर्वक बदला। अब 90 साल के एक्टर घर पर हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं।
नवम्बर 2025 में जहां पूरा मीडिया और इंटरनेट दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंतित था और उन्हीं के बारे में बात कर रहा था। वहीं, 90 साल के प्रेम चोपड़ा ने बड़ी बीमारी को मात देकर सबको चौंका दिया। जी हां, जिस वक्त धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे थे, उसी वक्त प्रेम चोपड़ा को भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, कुछ दिन बाद वे वहां से डिस्चार्ज हो गए थे। लेकिन अब उनके दामाद शरमन जोशी ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है। जयपुर में प्रेम चोपड़ा के हार्ट का वॉल्व बदला गया।
शरमन जोशी ने दी ससुर की हेल्थ अपडेट
शरमन जोशी ने सोशल मीडिया पर प्रेम चोपड़ा की हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, "हमारे परिवार की ओर से मैं मेरे ससुर प्रेम चोपड़ा जी की जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव से मिले बेहतरीन इलाज के लिए दिल से शुक्रिया अदा और तारीफ़ करना चाहता हूं।"
प्रेम चोपड़ा को आखिर क्या हुआ था?
शरमन जोशी ने पिता की बीमारी के बारे में बताते हुए लिखा, "पापा को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस डायग्नोज हुआ था और डॉ. राव ने बिना ओपन हार्ट सर्जरी के वॉल्व बदलकर TAVI प्रोसीजर सफलतापूर्वक किया। हर कदम पर डॉ. गोखले के लगातार गाइडेंस ने हमें आत्मविश्वास दिया। उनकी एक्सपर्टीज ने एक आसान प्रोसीजर बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के इलाज और तेजी से रिकवरी सुनिश्चित की। पापा अब घर पर हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्हें बेहतर तरीके से मिले सपोर्ट और देखभाल के लिए हम हमेशा उनके शुक्रगुज़ार रहेंगे।"
अब कैसी है प्रेम चोपड़ा की हालत?
बताया जा रहा है कि प्रेम चोपड़ा की सेहत और उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उनकी ओपन हार्ट सर्जरी ना करने का फैसला लिया। इसके लिए चोपड़ा की नॉन-सर्जिकल टेक्निक TAVI का इस्तेमाल किया गया, जिसका मतलब है ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन। जयपुर के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रवींद्र सिंह राव की लीडरशिप में यह प्रोसीजर पूरा किया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक़, प्रेम चोपड़ा का हार्ट वॉल्व बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के सफलतापूर्वक बदल दिया गया है। उनके मुताबिक़, प्रोसीजर के बाद उनकी हालत स्थिर रही और अब वे तेजी से ठीक हो रहे हैं।
