- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम
Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' में सबसे ज्यादा तारीफ़ अगर किसी की हो रही है तो वे है अक्षय खन्ना। उनके द्वारा निभाए गए रहमान डकैत के किरदार को ख़ूब पसंद किया जा रहा है। क्या आप जानते है इसके लिए उन्हें कितनी फीस मिली है? चलिए आपको बताते हैं...

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने किसका रोल निभाया?
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का रोल निभाया है, वह असल में कराची के ल्याली का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर था, जिसे 9 अगस्त 2009 को उस वक्त मार गिराया गया था, जब वह 28 या 29 साल का था।
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना को तीन एक्टर्स से कम फीस मिली
आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना को बहुत मोटी रकम नहीं मिली है। रहमान डकैत बनने के लिए उन्हें जो मेहनताना मिला है, वह सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं, फिल्म के दो अन्य एक्टर संजय दत्त और आर. माधवन से भी कम है।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar देख क्रेजी हुए पाकिस्तानी, Video में देखें कैसे की भर-भर कर तारीफ़
'धुरंधर' के लिए रणवीर सिंह, संजय दत्त और आर. माधवन की फीस?
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह इस फिल्म के सबसे महंगे एक्टर हैं। उन्हें रॉ एजेंट की भूमिका के लिए 30-50 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया जाता है। वहीं, संजय दत्त ने एसपी चौधरी असलम के रोल के लिए 8-9 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। आर. माधवन फिल्म में आईबी के डायरेक्टर अजय सान्याल के रोल में हैं और उनकी फीस लगभग 9 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अक्षय खन्ना को 'धुरंधर' के लिए कितने रुपए मिले हैं?
'धुरंधर' में रहमान डकैत की भूमिका के लिए चारों ओर वाहवाही लूट रहे अक्षय खन्ना की फीस लगभग 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जो रणवीर सिंह की फीस की 10 फीसदी भी नहीं है। संजय दत्त और आर. माधवन के मुकाबले अक्षय खन्ना का मेहनताना लगभग 27 फीसदी से लेकर 31 फीसदी है।
यह भी पढ़ें : 2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
'धुरंधर' में बाकी एक्टर्स को कितनी फीस मिली?
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, 'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल को ISI के मेजर इकबाल की भूमिका के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए मिले हैं। तो वहीं, रणवीर सिंह की पत्नी के रोल में दिखीं सारा अर्जुन को भी 1 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया जाता है। बाकी स्टार कास्ट की फीस के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।