Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत 4-ग्राम चिकित्सालय का दबदबा, 20+ कैटेगिरी में नॉमिनेशन

Published : Dec 10, 2025, 04:57 PM IST
filmfare ott awards 2025 nominations list out panchayat 4 to gram chikitsalay

सार

फिल्मफेयर ओटीटी 2025 के नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है। इस बार भी टीवीएफ का दबदबा देखने को मिल रहा है। नॉमिनेशन में पंचायत सीजन 4 और ग्राम चिकित्सालय ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। इन सीरीज को किस कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला, जानते हैं..

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इस साल की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार भी एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक टीवीएफ का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। इनकी प्रोड्यूस की वेब सीरीज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। टीवीएफ यानी द वायरल फीवर की सीरीज पंचायत सीजन 4 का इस बार जलवा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि ये अवॉर्ड्स 15 दिसंबर को बांटे जाएंगे। नीचे देखें नॉमिनेट हुई सीरीज की लिस्ट..

फिल्मफेयर ओटीटी 2025 नॉमिनेशन लिस्ट

फिल्मफेयर ओटीटी 2025 में वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 ने कई बड़े नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। ये बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए रेस में है। वहीं, चंदन कुमार को बेस्ट स्टोरी (सीरीज) और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (सीरीज) दोनों के लिए नॉमिनेशन मिला है। परफॉर्मेंस कैटेगरी में जितेंद्र कुमार और रघुवीर यादव को बेस्ट एक्टर (मेल) कॉमेडी सीरीज के लिए नॉमिनेशन मिला है। नीना गुप्ता और सुनीता राजवार बेस्ट एक्टर (फीमेल) कॉमेडी सीरीज में नॉमिनेशन मिला है। सांविका को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) कॉमेडी सीरीज में नॉमिनेशन है। इसी के साथ अनुराग साइकिया को बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक (सीरीज) के लिए नॉमिनेशन मिला है। वहीं, ग्राम चिकित्सालय ने भी नॉमिनेशन में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। सीरीज को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए नॉमिनेशन मिला है, वहीं अमोल पराशर को बेस्ट एक्टर (मेल) कॉमेडी सीरीज में नॉमिनेशन मिला है। फीमेल सपोर्टिंग कैटेगरी में आकांक्षा रंजन कपूर और गरिमा विक्रांत सिंह दोनों को उनके शानदार काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) कॉमेडी के लिए चुना गया है। इसके अलावा चंद्रशेखर प्रजापति को बेस्ट एडिटिंग (सीरीज) के लिए भी नॉमिनेशन मिला है।

ये भी पढ़ें... कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?

इन्हें भी फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेशन

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 के लिए बेस्ट सीरीज में ब्लैक वारंट, फ्रीडम एट मिडनाइट, आईसी 814: द कंधार हाईजैक, खौफ, पाताल लोक सीजन 2, द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस को नॉमिनेशन मिला है। बेस्ट डायरेक्टर सीरीज के लिए अनुभव सिन्हा- आईसी 814: द कंधार हाईजैक, अविनाश अरुण धावरे- पाताल लोक सीजन 2, नागेश कुकुनूर - द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस, निखिल आडवाणी -फ्रीडम एट मिडनाइट, पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन - खौफ, पुष्कर सुनील महाबल -ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे -लव किल्स, विक्रमादित्य मोटवाने -ब्लैक वारंट को नॉमेनिशन मिला है। बेस्ट एक्टर सीरीज मेल ड्रामा के लिए अमित सियाल -द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस, जयदीप अहलावत- पाताल लोक सीजन 2, के के मेनन - शेखर होम, रोशन मैथ्यू- कंखजुरा, विजय वर्मा- IC 814: द कंधार हाईजैक, जहान कपूर- ब्लैक वारंट नॉमिनेट हुए हैं। इसी तरह अन्य कैटेगिरी में भी नॉमिनेशन हुए हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 में सबसे ज्यादा देखी गई ये 10 वेब सीरीज, IMDb ने बताया कौन किस NO.पर

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल
New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?