
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से पॉपुलर हुईं फरहाना भट्ट के फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि अब वो किस रियालिटी शो में हिस्सा लेंगे। दरअसल 'बिग बॉस 19' के बाद हर किसी की नजरें रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' पर टिकी हुई हैं, जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं। ऐसे में जब फरहाना से इस बारे में पूछा गया, तो उनके जवाब से सभी हैरान रह गए।
फरहाना अब किस रियालिटी शो में नजर आएंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहती हूं कि अब मेरा दोबारा दिल टूटे। फिर से अगर कुछ हुआ, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मुझे पूरा यकीन था कि मैं शो जीत जाऊंगी, पता नहीं क्यों। जब सलमान खान ने मेरा हाथ पकड़ा, तो उन्होंने सिर्फ एक बार मेरा हाथ पकड़ा और फिर गौरव का हाथ पकड़ लिया, और फिर कॉन्फेटी सेलिब्रेशन शुरू हो गया। मुझे यकीन नहीं हो रहा था और मैंने सलमान खान की तरफ देखा। वह खुश थे और मैंने उनकी खुशी स्वीकार कर ली, लेकिन मैं अंदर से टूट रही थी, फिर भी मुस्कुरा रही थी। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल स्थिति थी और गौरव ने फिर भी मुझसे कहा कि मेरे लिए ताली बजाओ।' फरहाना भट्ट बिग बॉस के अंदर अपने बेबाक अंदाज से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आईं। हालांकि, बीबी हाउस के ज्यादातर सदस्यों ने उन्हें विलेन भी कहा था, लेकिन उन्होंने इस टैग को ही अपनी ताकत बना लिया। शो में फरहाना की लगभग हर सदस्य से लड़ाई हुई, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं माना और डट के खड़ी रहीं।
ये भी पढ़ें..
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
फरहाना भट्ट कश्मीर से श्रीनगर की रहने वाली हैं। सबसे लड़ाई करके वो अपना सपना पूरा करने मुंबई आई थीं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उन्हें अपने पहले काम के लिए 500 रुपये की फीस मिली थी। 'बिग बॉस 19' से पहले वो 'लैला मजनू' और 'नोटबुक' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, 'बिग बॉस 19' के बाद उनकी पॉपुलैरिटी दोगुना बढ़ गई है। आपको बता दें कि फरहाना भट्ट एक्ट्रेस के साथ-साथ एक जबरदस्त ताइक्वांडो प्लेयर भी हैं। उन्होंने 5 बार गोल्ड मेडल जीता है।