Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की एक्शन-थ्रिलर 'धुरंधर' ने 5 दिनों में करोड़ों की कमाई कर ली है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक अंडरकवर जासूस कराची में आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के मिशन पर है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की एक्शन, स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जब से यह फिल्म आई है, तब से यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं अब इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसने पांच दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
'धुरंधर' ने पांच दिनों में की कितनी कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'धुरंधर' ने रिलीज के पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़ और चौथे दिन 23.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं इस फिल्म ने पांचवें दिन 11.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म ने पांच दिनों में कुल 137.3 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि, अभी इसके आंकड़ों में थोड़ा हेर-फेर हो सकता है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
'धुरंधर' ने पांच दिनों की कमाई में अक्षय कुमार की स्काई फॉर्स (113.62 करोड़), थामा (134.78 करोड़) और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 (117.5 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं अब इसका अगला टारगेट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' (167.46 करोड़) है।
ये भी पढ़ें..
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे
क्या है फिल्म 'धुरंधर' की कहानी?
फिल्म 'धुआंधार' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक एक्शन, स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जो कराची में आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए भेजे गए एक सीक्रेट एजेंट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल , संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
