अक्षय खन्ना ने तेलुगु डेब्यू 'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य का खूंखार रोल निभाया है। प्रशांत वर्मा के PVCU की इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक वायरल हो गया, जहां वे जूड़ा, सफेद दाढ़ी और गुस्सैल आंखों में दिखे। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

अक्षय खन्ना के सितारे बुलंदी पर हैं। 2025 में पहले उन्होंने डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' में औरंगजेब के किरदार से महफ़िल लूटी तो वहीं अब आदित्य धर निर्देशित 'धुरंधर' में उनका रहमान डकैत का रोल खूब तारीफें बटोर रहा है। इस बीच उनकी एक अन्य अपकमिंग फिल्म से खूंखार लुक सामने आ गया है। खास बात यह है कि यह बॉलीवुड नहीं, बल्कि तेलुगु सिनेमा की फिल्म है और वह भी उनकी पहली तेलुगु मूवी। 'छावा' और 'धुरंधर' की तरह इस तेलुगु फिल्म में भी अक्षय खन्ना को विलेन के रूप में देखा जाएगा।

अक्षय खन्ना की पहली तेलुगु फिल्म

हम बात कर रहे हैं फिल्म 'महाकाली' की, जिसका निर्माण 'हनु-मैन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रशांत वर्मा कर रहे हैं। असल में यह फिल्म उनके 'हनु-मैन' यूनिवर्स की ही फिल्म है। फिल्म से उनका पहला पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसमें वे दैत्य गुरु शुक्राचार्य के रोल में नज़र आ रहे हैं। उनके सिर पर बालों का जूड़ा बना हुआ है। चेहरे पर साफ़ेद और लंबी दाढ़ी है। शरीर पर साधुओं वाले कपडे हैं। एक आंख दिख रही है, जो गुस्से की चमक लिए हुए है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अक्षय खन्ना का यह पोस्टर X पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज

कई भाषाओं में रिलीज होगी अक्षय खन्ना की ‘महाकाली’

आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “'हनु-मैन यूनिवर्स से। प्रशांत वर्मा की 'महाकाली' में अक्षय खन्ना। 'धुरंधर' में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद अक्षय खन्ना ने प्रशांत वर्मा की 'महाकाली' में एंट्री ली। PVCU (प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स) से तेलुगु में डेब्यू कर रहे। बेहद टैलेंटेड एक्टर को इससे पहले कभी ना देखे गए अवतार में देखा जाएगा। वे असुरों के कुख्यात गुरु शुक्राचार्य का रोल निभा रहे हैं। प्रशांत वर्मा द्वारा लिखी, कॉन्सेप्ट की गई और बनाई गई 'महाकाली' को पूजा कोल्लुरु ने डायरेक्ट किया है। इसे आरकेडी स्टूडियोज, आर के दुग्गल और रिवाज़ दुग्गल ने प्रोड्यूस किया है। महाकाली हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।”

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!

अक्षय खन्ना का पोस्टर देख उनके फैन्स क्रेजी हो गए हैं और उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, “छावा और धुरंधर के बाद एक बात साफ़ है इस फिल्म का क्रेज जबरदस्त होने वाला है।” एक यूजर का कमेंट है, “वह आदमी, जिसे रोका नहीं जा सकता।” एक यूजर ने लिखा, “वे महान एक्टर हैं।” कई अन्य यूजर्स ने उनके लुक को रोंगटे खड़े करने वाला बताया है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन 2026 में दर्शक इसे देख सकेंगे।