मोस्ट फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 4 के साथ वापसी कर रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शो इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है। बता दें कि इस बार कॉमेडी का नया तड़का शो में देखने मिलने वाला है।

कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पॉपुलर हैं। उनके शोज को देखने का दर्शक बेताबी से इंतजार करते हैं। इसी बीच उनके मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि कपिल इस शो के सीजन 4 के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। शो कब से और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगा, साथ ही इस बार क्या नया होने वाला है, इसकी डिटेल भी सामने आ गई हैं। आइए, पढ़ते हैं पूरी जानकारी...

कब शुरू होगा कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4

वैसे तो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट काफी वक्त पहले हो गई थी। अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने एक नया प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें नए सीजन की पूरी कास्ट मस्ती-मजाक करती दिख रही है। आपको बता दें कि कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे दर्शक 20 दिसंबर से रात 8 बजे देख सकेंगे। कहा जा रहा है कि इस बार के सीजन में कपिल का नया अंदाज देखने मिल सकता है। नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का न्यू प्रोमो शेयर कर लिखा- इन शॉर्ट, इंडिया के मस्तीवर्स में आपका स्वागत है, द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन 20 दिसंबर से रात 8 बजे, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। @kapilsharma @Archanapuransingh #TheGreatIndianKapilShowOnNetflix. प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Kapil Sharma ने की 8 फिल्में, 4 में किया कैमियो-बॉक्स ऑफिस पर बस इतनी रही हिट

View post on Instagram

कैसा है द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 का प्रोमो

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 के नए प्रोमो में कपिल शर्मा होस्टिंग करने की जगह अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं और सबको हंसा रहे हैं। बता दें कि इस बार शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आएंगे। वहीं जजेस की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगे। बता दें कि इस शो के पहले सीजन की शुरुआत जून 2024 में हुई थी। दूसरा सीजन सितंबर 2024 में आया था। तीसरा सीजन जून 2025 में स्ट्रीम हुआ था। अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं और 40 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है। इसका रनटाइम 35 से 70 मिनट का होता है।

ये भी पढ़ें... 2025 में सबसे ज्यादा देखी गई ये 10 वेब सीरीज, IMDb ने बताया कौन किस NO.पर