Anupama Spoiler: शो में होगी इस शख्स की मौत, अनु जाएगी जेल

Published : Jun 23, 2025, 12:46 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 03:58 PM IST
Anupama 22 June 2025 Spoiler Alert

सार

अनुपमा पर पंडित मनोहर के बेटे ने चोरी का आरोप लगाया और FIR दर्ज करा दी। पंडित मनोहर की मौत के बाद अनुपमा पर हत्या का इल्ज़ाम भी लग गया। क्या अनुपमा जेल जाएगी?

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में तमाशे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा मुंबई में पंडित मनोहर के घर में काम करके अपना जीवन चला रही है। इस दौरान जब वो उनके यहां काम कर रही होती है, तो एकदम से पंडित मनोहर का बेटा तरुण आ जाएगा और अपने पिता की जमकर बेइज्जती करेगा। यहां तक कि वो उसे धक्का तक मार देगा। ऐसे में वो बुरी तरह टूट जाएंगे और बेहोश हो जाएंगे। उनकी यह हालत देखकर अनुपमा उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाएगी। इस दौरान डॉक्टर्स उससे पंडित मनोहर की पुरानी दवाइयों के बारे में पूछेंगे। ऐसे में वो वापस घर जाएगी।

अनुपमा का सिर आएगा यह आरोप

फिर घर पर अनुपमा का सामना पंडित जी के बेटे तरुण से होगा। ऐसे में तरुण, अनुपमा पर चोरी का आरोप लगा देगा। इसके बाद वो अनुपमा के खिलाफ एफआईआर करा देगा और फिर अनुपमा को जेल हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पंडित मनोहर की मौत हो जाएगी और इसका आरोप भी अनुपमा के सिर आ जाएगी। इसके बाद तरुण, अनुपमा पर आरोप लगाते हुए कहेगा कि अनुपमा घर से चोरी करके भागने की कोशिश कर रही थी और जब पंडित मनोहर ने उसे रंगे हाथों पकड़ा तो अनुपमा से उन्हें मार दिया और बचने के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट करा दिया। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा को जेल से कौन छुड़वाता है।

शो की कहानी में ऐसे आएगा नया मोड़

वहीं दूसरी तरफ परी ने पूरे शाह परिवार के सामने तोषू का सच बता दिया है। वो कहेगी कि तोषू ने राजा से झूठ बोलकर पैसे लिए हैं। वो कोई काम नहीं करता है, बल्कि उस पैसे से जुआ खेलता है। इस पर किंजल भी बुरी तरह भड़क जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि आने वाले समय में शो में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में शो में अनुज की वापसी हो जाएगी, जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?