
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के मेकर्स ने हाल ही में शो में राही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को रातों-रात शो से बाहर कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब राजन शाही ने ऐसे किसी को शो से बाहर निकाल दिया हो। इससे पहले भी उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है के 2 लीड एक्टर्स प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी को भी अचानक शो से निकाल दिया था। ऐसे में अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।
राजन शाही ने सफाई देते हुए कहा यह
राजन शाही ने कहा, 'मैंने अपने शो से कई लीड एक्टर्स को बाहर निकाल फेंका है। हमने एक लड़की को काम पर रखा और उसे ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए तीन महीने तक तैयार किया, लेकिन अगर आप मेरे हेयरड्रेसर, स्पॉट बॉय, मेकअप मैन, एसोसिएट डायरेक्टर का अपमान करते हैं, तो हम आपको शो से बाहर निकाल देते हैं। हाल ही में, मैंने अनुपमा से एक एक्टर को बाहर निकाल दिया। मैं अब इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि एक्ट्रेस की डिग्निटी और रिस्पेक्ट का मामला है।'
अलीशा परवीन ने शो से निकाले जाने पर कही यह बात
आपको बता दें अलीशा ने टीवी शो 'गठबंधन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं वो 'मातृ' और 'तलवार' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अलीशा परवीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि शो से उनकी एग्जिट काफी शॉकिंग थी। उन्हें यह तक नहीं पता था कि उन्हें शो से बाहर क्यों निकाल दिया गाया। मेकर्स के साथ उनकी एक मीटिंग हुई और उन्हें बाहर करने का फैसला सुना दिया गया।
अलीशा से पहले पारस कलनावत, निधि शाह, सुधांशु पांडे और कई अन्य सेलेब्स ने रुपाली गांगुली के कारण अनुपमा को छोड़ दिया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में निधि और पारस ने रूपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि रुपाली की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया।
और पढ़ें..
सलमान खान संग शादी की तैयारी, कार्ड भी छप चुका था लेकिन…
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।