Anupama रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने फिर लगाए गंभीर आरोप, बोलते-बोलते रो पड़ीं

Published : Apr 16, 2025, 01:39 PM IST
Rupali Ganguly Stepdaughter Esha Verma New Allegations

सार

Rupali Ganguly Stepdaughter Esha Verma Gets Emotional: रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द और परिवारिक उथल-पुथल के बारे में बताया है। 

Anupama Rupali Ganguly Stepdaughter Esha Verma New Claim: टीवी की अनुपमा के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गई है। ईशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रोते हुए अपनी आपबीती सुना रही हैं। वीडियो के कैप्शन में ईशा ने लिखा हैम “उन सभी लोगों का शुक्रिया, जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मेरी बात सुनी और इन सब के दौरान मेरा साथ दिया। मैंने आगे बढ़ने के लिए काम कर रही हूं, लेकिन यह मेरी लड़ाई थी और इस पर बोलना मेरा हक़ था। मैं नेपो-बेबी थी, जिसे छांव में रखा गया। मैं चुप्पी, कन्फ्यूजन और दर्द के साथ बड़ी हुई, जिसे सहना मेरा काम नहीं था। जब अप्रत्याशित रूप और जोर से सच्चाई सामने आई तो मुझे कसूरवार ठहराया गया।”

ईशा वर्मा ने लिखा- मै डर गई थी

ईशा वर्मा ने कैप्शन में आगे लिखा है, "मैं डर गई थी। मैं असुरक्षित थी और मुझे सपोर्ट करने की बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया। लेकिन महीनों के हैरेसमेंट के बाद मैं अपनी बात पर अडिग हूं। मैंने जो कुछ भी शेयर किया, वह जानबूझकर किया। यह कभी भी अटेंशन पाने के लिए नहीं था। यह सिर्फ अपनी कहानी को फिर से शुरू करने के लिए था।"

ईशा वर्मा ने रोते हुए सुनाई आपबीती

वीडियो में रोते हुए ईशा वर्मा कह रही हैं, "कुछ दिन आप ठीक होते हैं और कुछ दिन आप पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। जब आप बोलना चाहते हैं तो आपकी पड़ताल की जाती है और पूछा जाता है कि तुम कहां गई थीं? जब आपका अपना परिवार ही अपनी जिंदगी जीने की कोशिश में आपको बर्बाद करना चाहता हो? मैंने खुश रहने की कोशिश की, लेकिन हम इन चीजों के बारे में बात नहीं करते।" ईशा ने आगे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इस ड्रामा में शामिल होना चाहते हैं।

ईशा वर्मा रूपाली गांगुली पर लगा चुकीं गंभीर आरोप

ईशा वर्मा ने 2024 में रूपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि रूपाली की वजह से उनके पैरेंट्स की शादी टूटी है। ईशा ने यह दावा भी किया था कि रूपाली अक्सर उनके न्यूजर्सी वाले घर में आती थीं और उसी बेड पर सोती थीं, जिस पर उनके पैरेंट्स सोया करते थे। ईशा के आरोपों के बाद रूपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए की मानहानि का केस किया था। उन्होंने कहा था कि ईशा के आरोपों की वजह से उनका करियर प्रभावित हुआ है और उनकी छवि खराब हुई है। 

बता दें कि ईशा रूपाली गांगुली के पति अश्विन के. वर्मा और उनकी दूसरी पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं। 1997 में बिजनेसमैन अश्विन के. वर्मा ने सपना वर्मा से शादी की थी और 2008 में उनका तलाक हो गया। 2013 में अश्विन ने रूपाली गांगुली से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा रूद्रांश है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?