कौन है यह एक्ट्रेस, जिसके बेटे ने सबके सामने कर दी थी ऐसी हरकत की हो गई थीं पानी-पानी

Published : Apr 14, 2025, 07:33 PM IST
nisha rawal

सार

निशा रावल के बेटे को ट्रोल किया गया जब वो इफ्तार पार्टी में उनके साथ थे। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को फटकार लगाई और रिश्ते पर सवाल उठाने वालों को शर्म करने को कहा।

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल को अपने बेटे काविश के साथ कुछ समय पहले सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी में स्पॉट किया गया था। उस दौरान जब वो पैपराजी को पोज दे रही थीं, तब कविश उनके सीने को छूते और किस करते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसे में वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वहीं लोग उनके बेटे को जमकर ट्रोल करने लगे। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान जब निशा से उनके बेटे के साथ वीडियो को लेकर किए गए कमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

निशा ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार

निशा ने कहा, 'शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजरिए से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है, इसलिए इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं। उस बारे में क्या ही बोल सकते हैं?

निशा ने करण मेहरा से शादी की थी। हालांकि, 9 साल बाद कपल का तलाक हो गया। तलाक ने निशा पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया, जिसके चलते करण को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार तक कर लिया था। बाद में उन्हें कुछ घंटे जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इसके बाद करण ने निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। वहीं अब निशा अपने बेटे की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।

कौन हैं निशा रावल

निशा रावल ने साल 2001 में शो 'आने वाला पल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली फेम टीवी शो मैं 'लक्ष्मी तेरे आँगन की' में अपने रोल से मिला। बाद में उन्होंने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में पार्टिसिपेट किया और 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' जैसे अन्य शोज में काम किया। उन्हें आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में देखा गया था, जिसे मुनव्वर फारुकी ने जीता था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप