अनुपमा मुंबई पहुंच गई है, राही भी वहाँ पहुँचकर उसे खरी-खोटी सुनाती है। प्रेम को राही और अनुपमा के मिलने का पता चलता है और वो दोनों को मिलाने की कोशिश करता है।
अनुपमा में इन दिनों खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा लीप के बाद मुंबई चली गई है। ऐसे में राही और प्रेम उसे ढूंढने चले गए हैं।
26
अब शो में दिखाया जा रहा है कि राही, अनुपमा से मिल लेगी और उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी। इसके बाद राही, प्रेम के पास जाएगी और कहेगी कि उसे मुंबई में अच्छा नहीं लग रहा है। इस वजह से वो अहमदाबाद वापस जाना चाहती है।
36
इसके बाद प्रेम कड़ी से कड़ी मिलाने की कोशिश करेगा कि राही के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने एकदम से मुंबई से जाने का फैसला किया। इसके बाद उसे पता चल जाएगा कि राही, अनुपमा से मिलकर आई है। ऐसे में वो शॉक हो जाएगा।
फिर प्रेम, अनुपमा और राही को एक करने का प्लान बनाएगा। वहीं राही, परी को बताएगी कि वो अनुपमा से मिल कर आई है। इसके साथ ही वो यह भी बताएगी कि उसने एक बार फिर अनुपमा को खरी खोटी सुनाई है।
56
वहीं आने वाले दिनों में शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ट्रेन से जा रही होगी। इस दौरान उसे ख्याति दिख जाएगी। ऐसे में ख्याति उसे जलील करने का एक मौका नहीं छोड़ेगी और उसे खूब बद्दुआ देगी। यह सब सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी।
66
इसी के बाद अनुपमा कुक के रूप में काम करने का फैसला करेगी। ऐसे में वो अनुपमा से खुश होकर उसका मालिक उसे डांस एकेडमी खोलने की जगह देगा। इसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।