वहीं अनुपमा की मुसीबतें कम नहीं होंगी। दरअसल अनुपमा जहां पर किराए पर रहेगी, उसका मालिक आएगा और कहेगा कि उसने इस खोली का किराया डबल कर दिया है। ऐसे में सभी परेशान हो जाएंगे। वहीं अनुपमा की रूममेट उससे कहेगी कि अगर वो पैसे नहीं दे पाएगी, तो वो उसे बाहर निकाल देगी।