निश्चय मल्हान की कारें
निश्चय को लग्जरी कारों का शौक है, उनके पास जगुआर एफ-पेस, कीमत लगभग 78.46 लाख रुपये है, टाटा हैरियर 15.49 लाख रुपये, मारुति सुजुकी सियाज़, 12.45 लाख रुपये है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डिफेंडर कार भी खऱीदी है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।