Anupama में इस शख्स पर होगा जानलेवा हमला, आएंगे भयानक Twist

Published : Jun 17, 2025, 12:23 PM IST

अनुपमा मुंबई में नए जीवन की शुरुआत करती है और नौकरी ढूंढ लेती है। लेकिन पंडित जी उसे अचानक छुट्टी पर भेज देते हैं। क्या है इसके पीछे का रहस्य? उधर, राही डांस में कमाल दिखाती है, जबकि प्रार्थना गौतम के चंगुल से कैसे बचेगी?

PREV
16

'अनुपमा' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सब कुछ छोड़कर मुंबई में रहने लगी है। वहीं राही अपने घर की देखभाल में लगी हुई है।

26

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पंडित मनोहर के घर नौकरी करने जाएगी। इस दौरान पंडित जी लड़कियों को डांस सिखा रहे होंगे। ऐसे में सबको डांस करता देखकर उसे भी डांस करने का मन कर जाएगा।

36

इसके बाद पंडित जी अनुपमा से कहेंगे कि वो कल से यहां पर ना आए। ऐसे में वो पंडित जी से विनती करने लगेगी कि उसे नौकरी से न निकालें। यह सुनकर पंडित जी कहेंगे कि वो बाहर जा रहे हैं, इसलिए अनुपमा को कुछ दिनों की छुट्टी दे रहे हैं।

46

इतने में ही पंडित मनोहर के पास पराग का फोन आ जाएगा। हालांकि, वो क्या बात करते हैं, यह नहीं दिखाया गया। उधर राही डांस की प्रैक्टिस करेगी, जिसे देखकर प्रेम बहुत खुश हो जाएगा।

56

वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना, शाह हाउस से बाहर निकलेगी तो गौतम उसका पीछा करने लगेगा। इसके बाद वो प्रार्थना को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लेगा और उसे किडनैप करने की कोशिश करेगा।

66

इस दौरान प्रार्थना जैसे तैसे गाड़ी से कूद जाएगी और फिर सड़क पर चिल्ला-चिल्ला कर रोएगी। ऐसे में सड़क पर खड़े लोग उसकी मदद करेंगे। वहीं यह सब देखर गौतम बुरी तरह घबरा जाएगा।

Read more Photos on

Recommended Stories