अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा मुंबई चली गई है। हालांकि, तब भी अनुपमा की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं।
26
अब शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को नई नौकरी मिल जाएगी। ऐसे में वो जब वहां पर काम करने जाएगी, तो एक आदमी की नजर उस पर पड़ेगी और वो उसके साथ छेड़खानी करने लगेगा।
36
इसके बाद अनुपमा वहां पर चिल्लाने लेगी, तो वो आदमी सबसे कहने लगेगा कि अनुपमा उसका नंबर मांग रही थी। यह सब सुनते ही अनुपमा की मालकिन उसके बाल पकड़कर मारने लगेगी।
ऐसे में अनुपमा फूट-फूटकर रोने लगेगी। हालांकि, वो औरत अनुपमा को मार-मारकर आधा कर देगी। वहीं वो आदमी अनुपमा का वीडियो बनाने लगेगा। ऐसे में वहां मौजूद सभी को अनुपमा पर दया आ जाएगी।
56
वहीं वो आदमी अनुपमा का वो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा। इसके बाद वो वीडियो तेजी से वायरल होने लगेगा। ऐसे में राही वो वीडियो देख लेगी और काफी घबरा जाएगी। इसके बाद वो अनुपमा को खोजने का फैसला करेगी।
66
वहीं आने वाले दिनों में राही मुंबई जाएगी। इस दौरान वो अनुपमा को देखकर उदास हो जाएगी। इसके बाद राही, अनुपमा को वापस आने के लिए कहेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुपमा क्या फैसला लेगी।