लीप के बाद विलेन बना यह शख्स, Anupamaa में आएंगे ये 3 Twist

Published : Jun 05, 2025, 08:23 PM IST

अनुपमा मुंबई में नए जीवन की शुरुआत करती है, जबकि कोठारी और शाह परिवार में उथल-पुथल मची है। माही की चालबाज़ी से राही परेशान, तोशू की लत से घर में तंगी।

PREV
16

'अनुपमा' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अहमदाबाद छोड़कर मुंबई चली गई है। वहीं कोठारी हाउस और कृष्ण कुंज में कई चीजें बदल गई हैं।

26

वहीं शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा मुंबई में एक छोटे से घर में रहती है। उसके साथ 2 लड़कियां भी रहती हैं। हालांकि, वो कौन हैं, उनका अनुपमा से क्या रिश्ता है। इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

36

कोठारी परिवार में राही घर के कामों में उलझ गई है। वहीं आर्यन की मौत के बाद माही पूरे परिवार की खास बन गई है। दूसरी तरफ प्रार्थना कृष्ण कुंज में किराए पर रहती है। हालांकि, उसका वहां रहना बा को अच्छा नहीं लगता है।

46

इतना ही नहीं माही, राही को हर दम नीचा दिखाती है और साथ में प्रेम को भी काबू करने की कोशिश करती है। ऐसे में राही, अनुपमा को याद करके खूब रोती है।

56

वहीं शाह हाउस में तोशू को नशे की लत लग जाएगी। इस वजह से घर में पैसे की तंगी हो जाएगी और बा और बापूजी बुढ़ापे में घर की जिम्मेदारी उठाएंगे।

66

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही के होते हुए भी माही, प्रेम को अपने प्यार के जाल में फंसाने लगेगी। इसके साथ ही वो एक बिजनेस शुरू करेगी और राही से बदला लेने का प्लान बनाएगी।

Read more Photos on

Recommended Stories