हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे शो और 'बिग बॉस 11', 'फियर फैक्टर : ख़तरन के खिलाड़ी 8' जैसे रियलिटी शो में भी काम किया है। रॉकी जायसवाल ने टीवी शोज के लिए राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम काम किया है। इनमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'मितवा', 'ससुराल सिमर का', 'कुछ तो लोग कहेंगे' और साथ 'निभाना साथिया' भी शामिल हैं।