Aamir Khan बनेंगे सुपरहीरो, 2 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल पर काम शुरू!
आमिर खान ने लोकेश कनगराज के साथ सुपरहीरो फिल्म की घोषणा की है। साथ ही, 'दिल चाहता है' और '3 इडियट्स' के सीक्वल की संभावना जताई है, लेकिन 'पीके' के सीक्वल से इनकार किया है।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस समय सितारे जमीन पर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए एक साथ तीन खुशखबरी दी हैं।
आमिर खान अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में वे आईपीएल के फाइनल मैच में कमेंट्री बॉक्स में अपनी मूवी को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे।
वहीं 20 जून को "सितारे ज़मीन पर" की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर जानकारी देकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
आमिर खान ने बताया कि वे पॉप्युलर और फेमस तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ मिलकर एक सुपरहीरो फिल्म पर काम कर रहे हैं।
आमिर ने पीटीआई को बताया, "लोकेश और मैं एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, यह एक सुपरहीरो फिल्म है। यह एक बड़े पैमाने की एक्शन फिल्म है, अगले साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी।"
आमिर खान के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फाइनल किए गए, कनगराज तमिल सिनेमा के लीड डायरेक्टर हैं, जो कमल हासन स्टारर "विक्रम", विजय के साथ "लियो" और "मास्टर" और कार्थी स्टारर "कैथी" जैसी एक्शन मूवी के लिए जाने जाते हैं।
वहीं आमिर खान ने "दिल चाहता है" (2001) और "3 इडियट्स" (2009) के सीक्वल से इंकार नहीं किया है। हालांकि उन्होंने पीके का कोई भी सीक्वल की संभावना से इंकार कर दिया है।