Anupamaa: सपना पूरा करने के लिए इस शख्स को मौत के घाट उतारेगी राही

Published : Jul 07, 2025, 04:15 PM IST
Anupama

सार

राही को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है, लेकिन डांस कॉम्पिटिशन के चक्कर में वो ये बात छुपा लेती है। माही को सच पता चलता है और वो सबको बता देती है। अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में अनुज संग अपनी प्रेम कहानी दिखाएगी और राही से होगी उसकी मुलाक़ात।

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने पंडित जी के बेटे का पर्दाफाश कर दिया है और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। ऐसे में पंडित जी उसे अपनी बेटी मानने लगे हैं। वहीं राही ने डांस एकेडमी चला रही है, यह सब वसुंधरा को अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे में वो उसका जीना हराम करने में लगी हुई है। इस दौरान प्रेम उसे खूब सपोर्ट करता है, लेकिन राही को पता चल जाता है कि प्रेम और अनुपमा की बातचीत होती है। ऐसे में वो प्रेम से नाराज हो जाती है।

राही का यह बड़ा सच आएगा सबके सामने

अब शो में दिखाया जाएगा कि राही, प्रेम से अनुपमा की वजह से बात नहीं करेगी। हालांकि, इस बीच राही की तबियत खराब हो जाएगी। ऐसे में जब वो हॉस्पिटल चेकअप कराने जाएगी, तो उसे पता चलेगा कि वो जल्द ही मां बनने वाली है। यह सुनकर राही की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। हालांकि, इस बीच राही को याद आ जाएगा कि उसे डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी करनी है और प्रेग्नेंसी में वो ऐसा नहीं कर पाएगी। इस वजह से वो सिर्फ अपने बारे में सोचेगी और इस बारे में किसी को नहीं बताने का फैसला करेगी। फिर वो प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी डांस की तैयारी में लग जाएगी। हालांकि, माही को इस बारे में पता चल जाएगा और फिर वो पूरे परिवार को इस बारे में बता देगी। ऐसे में सभी लोगों का राही पर गुस्सा फूट जाएगा। वहीं इससे प्रेम और राही के रिश्ते में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे।

अनुपमा और राही की ऐसे होगी मुलाकात

वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अपने मोहल्ले की आरतों के साथ मिलकर डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी में लग जाएगी। इस दौरान पंडित मनोहर उसकी मदद करेगा। सबसे खास बात यह होगी कि डांस कॉम्पिटिशन के दौरान अनुपमा अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी और अनुज की लव स्टोरी को दिखाएगी। वहीं इस दौरान अनुपमा की मुलाकात राही से भी होगी। ऐसे में देखना खास कि जब दोनों की मुलाकात होगी तो कहानी में क्या ट्विस्ट आएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज