
Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा की कहानी में लीप के बाद दर्शकों को काफी कुछ चेंज देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा अब मुंबई आ गई है और अपने परिवार से दूर से है। वहीं, अनुपमा की कहानी में अब तक देखने को मिला कि ख्याति, राही की वजह से पराग से झगड़ा करती है। ऐसे में वसुंधरा, राही और ख्याति को उनकी औकात दिखाती हैं। वहीं, दूसरी तरफ अनुपमा के साथ ऐसा कुछ होता है कि उसे अपना घर बदलना पड़ता है और नई नौकरी करनी पड़ती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा में कुछ धमाकेदार ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।
अनुपमा में दिखाया कि वो पंडित मनोहर के घर पहुंचती तो वो उसे देखकर हैरान रह जाते हैं। पंडितजी को लगता है कि वो उससे डांस सीखने आई, लेकिन अनुपमा बताती है वो खाना बनाने आई है। अनुपमा के हाथ का बना खाना खाकर पंडितजी बहुत खुश होते है। इसके बाद अनुपमा फैसला करती है वो कुछ घरों में खाना बनाने का काम करेंगी ताकि उसकी कमाई हो सके और वो अपने घर का किराया निकाल सके। इसी बीच अनुपमा देखेगी कि सरिता ताई का पति उसकी पिटाई कर रहा। सरिता ताई सड़क पर बैठे रो रही है।
अनुपमा, सरिता ताई की हालत देखकर खुद को रोक नहीं पाती है। वो उसकी मदद करना चाहती लेकिन कर पाती है और अपने आप को रोक लेती है। सीरियल के सामने आया नया प्रोमो काफी जोरदार है। इसमें दिखाया कि अनुपमा, सरिता की बेटी को रोते देखेगी। ऐसे में अनुपमा न चाहते हुए भी अपने घर चली जाएगी। दरअसल, उसे इस बात का डर होगा कि कहीं किसी ने उसे पहचान लिया तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी जाएगी। लेकिन फिर अनुपमा एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लेगी। रात होते ही वो सरिता के पति को सबक सिखाने का फैसला करती है। साड़ी के पल्लू से मुंह छुपाकर अनुपमा सरिता ताई के पति के पास पहुंचती। जब उसे सुनसान रास्ते पर अकेले पाती है तो उसकी जमकर पिटाई करती है। सरिता के पति का हालत खराब हो जाती है। इसके बाद अनपुमा, सरिता ताई के पति के साथ क्या करेगी, क्या वो आगे भी ऐसे ही छुपकर लोगों की मदद करेंगी, ये देखने मजेदार होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।