Anupama Spoiler: इस शख्स की पिटाई करेगी अनुपमा, कहानी में आएंगे 2 बड़े ट्विस्ट

Published : Jun 15, 2025, 07:49 PM IST
anupama spoiler alert in hind 15 jue 2025 latest episode update

सार

Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच शो में ऐसे कुछ होगा कि दर्शकों के होश उड़ जाएगा। शो के अपकमिं एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु मुंह छुपाकर लोगों को मदद करेगी। 

Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा की कहानी में लीप के बाद दर्शकों को काफी कुछ चेंज देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा अब मुंबई आ गई है और अपने परिवार से दूर से है। वहीं, अनुपमा की कहानी में अब तक देखने को मिला कि ख्याति, राही की वजह से पराग से झगड़ा करती है। ऐसे में वसुंधरा, राही और ख्याति को उनकी औकात दिखाती हैं। वहीं, दूसरी तरफ अनुपमा के साथ ऐसा कुछ होता है कि उसे अपना घर बदलना पड़ता है और नई नौकरी करनी पड़ती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा में कुछ धमाकेदार ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।

पंडित मनोहर के घर खाना बनाने पहुंचेगी अनुपमा

अनुपमा में दिखाया कि वो पंडित मनोहर के घर पहुंचती तो वो उसे देखकर हैरान रह जाते हैं। पंडितजी को लगता है कि वो उससे डांस सीखने आई, लेकिन अनुपमा बताती है वो खाना बनाने आई है। अनुपमा के हाथ का बना खाना खाकर पंडितजी बहुत खुश होते है। इसके बाद अनुपमा फैसला करती है वो कुछ घरों में खाना बनाने का काम करेंगी ताकि उसकी कमाई हो सके और वो अपने घर का किराया निकाल सके। इसी बीच अनुपमा देखेगी कि सरिता ताई का पति उसकी पिटाई कर रहा। सरिता ताई सड़क पर बैठे रो रही है।

मुंह छुपाकर अनुपमा करेगी इसकी पिटाई

अनुपमा, सरिता ताई की हालत देखकर खुद को रोक नहीं पाती है। वो उसकी मदद करना चाहती लेकिन कर पाती है और अपने आप को रोक लेती है। सीरियल के सामने आया नया प्रोमो काफी जोरदार है। इसमें दिखाया कि अनुपमा, सरिता की बेटी को रोते देखेगी। ऐसे में अनुपमा न चाहते हुए भी अपने घर चली जाएगी। दरअसल, उसे इस बात का डर होगा कि कहीं किसी ने उसे पहचान लिया तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी जाएगी। लेकिन फिर अनुपमा एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लेगी। रात होते ही वो सरिता के पति को सबक सिखाने का फैसला करती है। साड़ी के पल्लू से मुंह छुपाकर अनुपमा सरिता ताई के पति के पास पहुंचती। जब उसे सुनसान रास्ते पर अकेले पाती है तो उसकी जमकर पिटाई करती है। सरिता के पति का हालत खराब हो जाती है। इसके बाद अनपुमा, सरिता ताई के पति के साथ क्या करेगी, क्या वो आगे भी ऐसे ही छुपकर लोगों की मदद करेंगी, ये देखने मजेदार होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?