Pushpa 2 On TV: टीवी पर भी चला अल्लू अर्जुन का जादू, 'पुष्पा 2' ने यहां भी बनाया रिकॉर्ड

Published : Jun 14, 2025, 03:49 PM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 04:01 PM IST
pushpa 2 final box office collection allu arjun fahadh faasil sukumar

सार

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने TV पर भी धमाल मचा दिया है! 5.1 की TVR रेटिंग के साथ, फिल्म ने T20 लीग को भी पीछे छोड़ दिया। बॉक्स ऑफिस पर ₹1800 करोड़ कमाने के बाद, पुष्पा राज का जादू अब छोटे पर्दे पर भी छा गया है।

पुष्पा' फ्रेंचाइजी की बदौलत अल्लू अर्जुन आज सिर्फ तेलुगु भाषी क्षेत्र ही नहीं, देशभर में सुपरस्टार के तौर पर देखे जा रहे हैं। ‘पुष्पा ल द राइज’ ने उन्हें देश के हर कोने के दर्शक तक पहुंचाया तो वहीं ‘पुष्पा 2 : द रूल’ ने साबित कर दिया कि वे बॉक्स ऑफिस के निर्बाध बादशाह हैं। 'पुष्पा 2: द रूल' की शानदार सफलता से उन्होंने थिएटर्स में कमाई का तूफान खड़ा किया और अब टीवी पर भी उनका जादू सिर चढ़कर बोला है , जहां उनकी फिल्म को 5.1 की शानदार TVR रेटिंग के साथ टॉप पोजिशन हासिल हुई है। 

T-20 लीग को दी ‘पुष्पा 2’ ने मात

5.1 की ज़बरदस्त TVR रेटिंग के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ ने देश की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली T20 लीग को भी पछाड़ दिया है, जिसकी औसत रेटिंग 3.9 रही। छोटपर्दे पर अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिली यह सफलता चीख-चीख कर उनके स्टारडम की गवाही दे रही है। 

 

 

दुनियाभर में पुष्पा 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की इबारत लिखी है। एक ओर जहां इस फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के सारे रिकॉर्ड  चकनाचूर कर दिए। फिल्म ने अकेले हिंदी बेल्ट में ही ₹800 करोड़ की शानदार कमाई की और भारत में सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म होने का खिताब हासिल किया। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने शानदार 1800 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई कर डाली। 

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्में

अपुष्ट ख़बरों की मानें तो अल्लू अर्जुन ने हाल ही में गीता आर्ट्स की अगली फिल्म ‘शक्तिमान’ साइन की है, जिसका निर्देशन बेसिल जोसेफ करने वाले हैं। इससे पहले वे एटली कुमार की अगली फिल्म AA22xA6 की वजह से चर्चा में थे, जिसमें उनकी हीरोइन दीपिका पादुकोण होंगी। इसके अलावा वे ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘पुष्पा 3 : द रैम्पेज’ भी कर रहे हैं, जिसके डायरेक्टर सुकुमार होंगे। ये सभी फ़िल्में अगले दो से तीन साल में पर्दे पर दिखाई देंगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?