Ahmedabad Plane Crash के बाद हिना खान ने लिया ये बड़ा फैसला, जानिए किससे मांगी माफ़ी?

Published : Jun 14, 2025, 07:20 AM IST
HIna Khan Cancelled Wedding Party

सार

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अपनी वेडिंग पार्टी अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कारण स्थगित कर दी। हिना ने पैपराजी से माफ़ी मांगते हुए कहा कि इस दुखद घटना के बाद जश्न मनाना उचित नहीं होगा।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की। दोनों पहले गुपचुप तरीके से इस पवित्र बंधन में बंधे और फिर सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी। हालांकि, शादी के बाद कपल ने स्पेशल वेडिंग पार्टी होस्ट करने की प्लानिंग की थी। लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर इसे कैंसिल करने का फैसला लिया। इसकी वजह 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन का क्रैश होना है, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है।

हिना खान ने कैंसिल की वेडिंग पार्टी

शुक्रवार को हिना खान ने अपनी पार्टी कैंसिल करने का ऐलान किया और पैपराजी से हाथ जोड़कर माफ़ी मागी। हिना ने पैपराजी से कहा, "एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट बात है। कल मैंने आप सबको आने के लिए कहा था। हमने सोचा था कि एक छोटा सा सेलिब्रेशन रखेंगे। लेकिन कल जो भी हुआ, वो बहुत ही दुखद है...ट्रेजेडी थी। मुझे नहीं लगता कि हमें इस वक्त कोई सेलिब्रेशन करना चाहिए। तो हम इसे पोस्टपोन कर रहे हैं और नेक्स्ट टाइम करेंगे...सॉरी।" हिना के मैसेज के बाद पैपराजी ने भी उनकी हां में हां मिलाई और फिर एक्ट्रेस वहां से रवाना हो गई।

हिना खान के फैसले की लोग कर रहे सराहना

हिना का वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स उनकी फीलिंग की तारीफ़ कर रहे हैं। कई लोगों ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर उन्हें चीयर किया है। एक यूजर का कमेंट है , "हिना के लिए सम्मान।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।" एक यूजर ने हिना की खूबसूरती की तारीफ़ की और लिखा, "खूबसूरत हिना। आप पहले से ज्यादा हॉट लग रही हो।" एक यूजर ने अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।" 

 

 

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट टेकऑफ के दो मिनट बाद ही रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई थी। विमान में 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के होस्टल पर गिरा था, जिसमें 5 डॉक्टर्स समेत 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

4 जून को हिना खान ने शेयर की शादी की तस्वीरें

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में शादी की। 4 जून को दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशखबरी सभी के साथ साझा की और उनसे अपने लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?