The Traitors में पहले वीक मचा गदर, साजिश का शिकार हो शो से आउट हुए 4 बड़े चेहरे

Published : Jun 13, 2025, 01:40 PM IST
Karan Johar Show The Traitors

सार

Karan Johar Show The Traitors: प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स शुरू हो चुका है। गुरुवार को शुरू हुए इस शो के पहले दिन 3 एपिसोड स्ट्रीम किए गए। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुए शो से 4 कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गए हैं। 

Karan Johar Reality Show The Traitors: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर फिल्मों के साथ अपने टीवी शोज के लिए भी फेमस हैं। इसी बीच वे अपने एक नया रियलिटी शो द ट्रेटर्स के साथ ओटीटी पर धूम मचाने आ गए हैं। द ट्रेटर्स शो की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हो चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर गुरुवार को स्ट्रीम हुए इस शो ने दर्शकों का दिल जीत दिया। शो में जबरदस्त साजिश और एक-दूसरे के खिलाफ धोखेबाजी देखने को मिली। बता दें कि पहले दिन शो के 3 एपिसोड प्रसारित किए गए और 4 को शो ने एलिमिनेट भी कर दिया गया।

द ट्रेटर्स से आउट हुए ये 4 प्रतिभागी

12 जून को करन जौहर के शो द ट्रेटर्स के तीन एपिसोड रिलीज किए गए। इनमें दर्शकों को ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले, जिससे उनके होश उड़ गए। शो में कटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त साजिश का खेल देखने मिला। बता दें कि पहले 3 एपिसोड में एक साथ चार एविक्शन हुए। शो से आउट होने वाले पहले कंटेस्टेंट शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम शामिल है। इनके अलावा साहिल सलाथिया, लक्ष्मी मांचू, करण कुंद्रा भी घर से बेघर हो गए।

कौन हुआ द ट्रेटर्स से सबसे पहले बाहर

द ट्रेटर्स से राज कुंद्रा, करण कुंद्रा, साहिल सलाथिया और लक्ष्मी मांचू बाहर हो गए है। सबसे पहले साहिल एविक्ट हुए। उन्हें राज कुंद्रा, एलनाज नौरोजी और पूरव झा ने एविक्ट किया। साहिल इन तीनों के लिए सॉफ्ट टारगेट थे और इसी वजह से पहले ही एलिमिनेशन राउंड में उन्हें आउट कर दिया गया। साहिल के बाद दूसरे नंबर पर राज कुंद्रा एविक्ट हुए, जिससे उन्हें सबसे बड़ा झटका लगा। राउंड टेबल में कंटेस्टेंट्स को पता लगाना था कि ट्रेटर यानी गद्दार कौन है। अपूर्वा मखीजा का कहना था कि राज कुंद्रा गद्दार हैं और वे अपनी बात अड़ी रही। फिर सभी ने राज कुंद्रा के खिलाफ वोट दिया और वो भी आउट हो गए। राज कुंद्रा के एविक्शन के बाद एलनाज नौरोजी और पूरव झा ने लक्ष्मी मांचू को एविक्ट किया। इनके बाद करण कुंद्रा को भी शो से बाहर हो गए। बता दें कि इन चार कंटेस्टेंट्स के अलावा निकिता लूथर को भी बेघर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने तीसरे एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली, जिसे देख कईयों को जोरदार झटका भी लगा।

शो द ट्रेटर्स के बारे में

करन जौहर का शो द ट्रेटर्स वीक में एक बार स्ट्रीम किया जाएगा। एक बार में शो के 3 एपिसोड देखने को मिलेंगे। पहले तीन एपिसोड 12 जून यानी गुरुवार को स्ट्रीम किए गए। अब एपिसोड 4, 5 और 6 को 19 जून को रात 8 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। द ट्रेटर्स में अब उर्फी जावेद, रफ्तार, आशीष विद्यार्थी, सुधांशु पांडे, जैस्मीन भसीन, अपूर्वा मेहता, जन्नत ज़ुबैर, पूर्व झा, महीप कपूर, अंशुला कपूर, जानवी गौर, एलनाज नोरोज़ी, निकिता लूथर, सूफी मोतीवाला, हर्ष गुजराल और मुकेश छाबड़ा बचे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?