OTT पर शुरू हो रहा धोखाबाजी का सबसे बड़ा शो The Traitors, जानें कब-कहां देखें

Published : Jun 12, 2025, 02:10 PM IST
Karan Johar Show The Traitors

सार

Karan Johar Show The Traitors: करन जौहर का नया शो द ट्रेटर्स ओटीटी पर शुरू होने जा रहा है। आइए जानते हैं ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा, कब होगा, कितने बजे और इसमें कितने प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। 

Karan Johar The Traitors Updates: प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) अपना नया शो द ट्रेटर्स (The Traitors) लेकर आ रहे हैं। जबसे शो की घोषणा हुई है, तभी से फैन्स इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। आपको बता दें करन का शो द ट्रेटर्स ओटीटी पर देखने मिलेगा। ये एक रियलिटी शो है, जिसमें जमकर धोखेबाजी और एक-दूसरे के खिलाफ साजिश देखने को मिलेगी। बता दें कि ये शो आज यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसे रात 8 बजे से ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।

पहले दिन देखने मिलेंगे द ट्रेटर्स के 3 एपिसोड

करन जौहर के शो द ट्रेटर्स को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसकी मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो पर गुरुवार को शुरू हो रहे इस रियलिटी शो के पहले दिन, इसके 3 एपिसोड दर्शकों को देखने को मिलेंगे। शो में 10 एपिसोड हैं और हर गुरुवार को 3 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। नौ एपिसोड के बाद, फाइनल एपिसोड अगले महीने के पहले गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर अलग से अपलोड किया जाएगा।

द ट्रेटर्स सीजन 1 के बारे में

रिपोर्ट्स की मानें तो द ट्रेटर्स इसी नाम के एक अमेरिकी शो का इंडियन अडाप्शन है। बता दें कि इस शो की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ में की गई है। बताया जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो के सभी दर्शकों के लिए ये एक दिलचस्प शो होने वाला है।

द ट्रैटर्स के प्रतिभागियों के बारे में

करन जौहर के रियलिटी शो द ट्रैटर्स में 20 प्रतियोगी हैं। ये एक-दूसरे के साथ विश्वास और विश्वासघात का खेल खेलेंगे और खुद को शो में लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और गहरी चाल चलेंगे। शो में करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, एलनाज नोरौजी, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, हर्ष गुजराल, महीप कपूर, अपूर्वा मुखीजा, जैस्मीन भसीन, लक्ष्मी मांचू, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, उर्फी जावेद, जानवी गौर, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे और सूफी मोतीवाला शामिल हैं। इसमें 4 कंटेस्टेंट और है, जिनके नामों से अभी पर्दा नहीं उठा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?