
Salman Khan Bigg Boss 19: जब से टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) की मेकर्स द्वारा घोषणा की गई है, तभी से इससे जुड़ी नई-नई जानकारियां आए दिन सामने आ रही है। इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि नए सीजन में कंटेस्टेंट्स कौन होगा। इसी बीच बिग बॉस से जुड़ी कुछ ताजा जानकारियां भी सामने आई। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आ चुकी एक हसीना भी नजर आ सकती है। वहीं, एक बॉलीवुड एक्टर का नाम भी सामने आया है। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान (Salman Khan) ही शो को होस्ट करेंगे। इस बार का शो साढ़े 5 महीने का होने वाला है।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से जुड़ी ताजा जानकारी की मानें तो इस बार सीरियल अनुपमा में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि मदालसा को शो का ऑफर मिला है, फिलहाल उन्होंने इसके लिए हामी नहीं भरी है। बता दें कि मदालसा सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की बहू है और वे कुछ साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वहीं, एक और नाम सामने आया है और वो है इरफान खान के बेटे बाबिल खान का। दरअसल बीते दिनों बाबिल विवादों में आ गए थे। उन्होंने बॉलीवुड और नेपोटिज्म पर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से वे चर्चा में थे। उन्होंने बॉलीवुड स्टार किड्स की पोल खोल दी थी। इसी वजह से उन्हें बिग बॉस का ऑफर दिया है।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो बिग बॉस का नया सीजन यानी सीजन 19 का प्रीमियर 30 जुलाई को होगा। बताया जा रहा है कि सलमान खान शो का पहला प्रोमो जून के आखिरी में शूट करेंगे। इस बार का शो बिग बॉस का इतिहास का सबसे लंबा शो होने वाला है। ये शो 30 जुलाई से शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा। सलमान शो को होस्ट करेंगे। बता दें कि मेकर्स द्वारा शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है। फिलहाल किसी का भी फाइनल नाम सामने नहीं आया है।
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल आई उनकी फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। रश्मिका मंदाना के साथ वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई। अब सलमान गलवान वैली पर बन रही फिल्म में काम करेंगे। बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू करेंगे और साथ में बिग बॉस 19 को भी होस्ट करेंगे।