Avika Gor Engagement: बालिका वधू की 'आनंदी' ने 6 साल बड़े शख्स से की सगाई, देखें Photos

Published : Jun 11, 2025, 05:17 PM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 05:23 PM IST
Avika Gor Engagement

सार

बालिका वधू की आनंदी यानी अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली! सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें और दिल छू लेने वाला कैप्शन।

Avika Gor Engagement: टीवी के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। अविका ने अपनी इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में अविका काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अविका गौर ने ऐसे कही मिलिंद चंदवानी को शादी के लिए हां

अविका गौर ने सगाई की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपनी जिंदगी की सबसे आसान हां के लिए चिल्लाई। मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, काजल लगाना और सब कुछ। उसके पास खूब लॉजिक होते हैं। वो शांत रहते हैं और हर बात पर कहते हैं कि चलो किसी भी हालात में फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलते हैं। मैं नाटक करती हूं, वो इसे मैनेज करते हैं और किसी तरह, हम बस फिट हो गए। इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हिरोइन ने काम करना शुरू कर दिया। हवा में हाथ, मेरी आंखों में आंसू और मेरे दिमाग में जीरो नेटवर्क, क्योंकि यह सच्चा प्यार है? ये हमेशा सही नहीं हो सकता है, लेकिन ये काफी जादुई है।’

 

मिलिंद चंदवानी से पहले इन्हें डेट कर रही थीं अविका गौर

आपको बता दें अविका गौर ने 'श्श्श्श्श... कोई है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली फेम 'बालिका वधू' में आनंदी के रूप में मिला। इस शो के बाद अविका ने कई फिल्मों में भी काम किया। अविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है, जो सोशल एक्टिविस्ट और इंटरप्रेन्योर हैं। मिलिंद चंदवानी से पहले उनका नाम मनीष रायसिंघन से जुड़ा था, जो अविका से 18 साल बड़े थे। हालांकि, अविका ने इन खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?