इस दिन शुरू होगा Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, ये दिग्गज एक्टर नजर आएगा शो में

Published : Jun 12, 2025, 08:20 AM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 08:21 AM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपरू का सबसे पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरा सीजन को लेकर चर्चा जोरों पर है। इसी बीच शो की रिलीज डेट से जुड़ी डिटेल सामने आई है। बता दें कि फैन्स जल्दी ही तुलसी और मिहिर को साथ देखेंगे। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर अपने सास-बहू वाले सीरियलों को लेकर काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मोस्ट पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के दूसरे सीजन की घोषणा की थी। दूसरे सीजन घोषणा के बाद से सभी इसको टीवी पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो के सीजन 2 को लेकर ताजा जानकारी सामने आई रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता के इस शो की प्रीमियर डेट का खुलासा हो गया है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस शो एकता के पापा यानी गुजरे जमाने के एक्टर जितेंद्र भी कैमियो करते नजर आएंगे।

कब शुरू होगा Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू का सीजन 2 अगले महीने 3 जुलाई से ऑन एयर हो सकता है। 3 जुलाई खास डेट है क्योंकि 25 साल पहले 2000 में इसी दिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी शुरू हुआ था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि शो 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें दिग्गज एक्टर जितेंद्र स्पेशल रोल में नजर आएंगे। वहीं, स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय इसमें लीड रोल प्ले करेंगे।

कितने एपिसोड का क्योंकि सास भी कभी थी का दूसरा सीजन

क्योंकि सास भी कभी थी के दूसरा सीजन में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में नज आएंगी। उन्होंने शो के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शो का दूसरा सीजन लगभग 150 एपिसोड का होगा और इसकी क्लासिक कहानी को नए विजन के साथ दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस पर किसी भी तरह की कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की स्टारकास्ट

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शिल्पा सकलानी, करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय नजर आ सकते हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक शो की स्टारकास्ट को लेकर खुलासा नहीं किया है। जो भी नाम सामने आ रहे हैं, इनमें से ज्यादातर शो के पहले सीजन में नजर आ चुके हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे में

आपको बता दें कि एकता कपूर का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत 3 जुलाई 2000 में हुई थी। ये शो देखते ही देखते इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया था कि हर घर में बस तुलसी का नाम ही लिया जाता था। शो 2008 तक चला यानी इसने टीवी पर 8 साल तक राज किया। इसके कुल 1833 एपिसोड प्रसारित किए गए थे। बालाजी फिल्म्स के बैनर तले बने इस सीरियल को प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभना कपूर थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?